लालू यादव ने जेल से किया एक ट्वीट और भिड़ गए समर्थक-विरोधी
चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद अध्यक्ष फिर जेल में बंद हैं। शनिवार को रांची की सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया मगर सजा का एलान नहीं किया। इसलिए लालू उसी दिन से रांची के जेल में बंद हैं। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया का सहारा लिया उसी सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि कारावास के दौरान उनका ट्विटर हैंडल परिवार और पार्टी से जुड़े लोग संचालित करेंगे। उन्होंने लिखा, “प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे।समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुँच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।”
Also Read: सट्टा बाजार में यूपी में ‘कमल’ का भाव तेज, BSP सबसे पीछे
एक ट्वीट में भिड़े आपस में समर्थक
लालू के इस ट्वीट पर उनके समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए। एक यूजर ने लिखा है, “जेल प्रशासन से अनुरोध है कि लालू जी को भोजन में चारा ही दिया जाए!!!” इसके जवाब में लालू समर्थक यूजर ने लिखा है, “मिश्रा को दे दो जाकर तुम। और टॉयलेट वाले को टॉयलेट भी पहुंचा देना।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भक्कक बुड़बक, एकदम्मे बुड़बक हो का? सुखराम, मुकुल रॉय को जानते हो न? जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नितेश मिश्रा का नाम तो सुने होगे वही जो 2005 से मंत्री रहा NDA सरकार में बीजेपी जॉइन करने के बाद सब पवित्तर हो जाता है गोमूत्र छिड़क कर जो नही झुकता है वही फंसता है मनुवादियों के जाल में।”
Also Read: कुलभूषण जाधव से मिलने मां-पत्नी पहुंची इस्लामाबाद
लालू ने ट्वीट में लिखा ये
प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे।समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य तरह से पहुँच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।