लालजी टंडन की हालत में सुधार नहीं, फ‍िर वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बाई-पैप मशीन से हटाकर फिर से वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सोमवार को बाई-पैप मशीन से हटाकर फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है। डॉक्टरों की एक्स्पर्ट टीम उनके बेहतर इलाज में लगी हुई है। अभी उनकी हालत स्थिर है।

11 जून से भर्ती हैं लालजी टंडन-

lalji tandon

अस्वस्थ होने पर टंडन को 11 जून को यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया।

27 जून को उन्हें प्रेशर के साथ ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया। मगर, इस मशीन पर उन्हें राहत महसूस नहीं हुई। लिहाजा, सोमवार को फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल बने लालजी टंडन 

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के राज्यपाल की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)