लखवी के भतीजे समेत छह आतंकियों को मार गिराया

0

कश्मीर के बांडीपोरा के हाजिन में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया। आंतकियो में मुंबई हमले का गुनाहगार आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी शामिल है। यह आतंकी लश्कर ए तैय्यबा के जमात उद दावा के नंबर टू माने जाने वाले अब्दुल रहमान मक्की का बेटा है।  इस कार्रवाई में लश्कर का एक और टॉप कमांडर महमूद भाई भी मारा गया।

Also Read: कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना ने ढेर किए 6 आतंकी

24 घंटों में 7 आतंकी मारे गये
शुक्रवार रात को भी आईएस से संबंध रखने वाले एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। भारतीय सेना ने 24 घंटों में कुल सात आतंकी मार गिराए। फिलहाल आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ वाली जगह पर अभी भी दो से तीन आतंकी छुपे होने की पूरी सम्भावना दिख रही हैं।  आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया है और सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं।  श्रीनगर में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर शहीद  हो गया था।
Also Read:  BJP ने दूसरी लिस्ट में 36 दिग्गज नेता उतारे
7 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
सुरक्षाबलों के मुताबिक इस इलाके में पांच से सात आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर मिली तो सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों को जब पता चला कि वे चारों तरफ से घिर चुके हैं, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। बांडीपोरा के हाजिन इलाके के चांदगीर मोहल्ले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से हथियार और बड़ी मात्रा में बारूद बरामद हुए हैं। छह आतंकियों का सम्बन्ध लश्कर-ए-तैयबा से हैं। आतंकियों के खिलाफ अभी भी ऑपरेशन जारी है, इस पूरी मुठभेड़ के दौरान में वायु सेना का एक कमांडो और दो जवान घायल हुए हैं।

Also Read:  भारत पर ‘ना’पाक आरोप

सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी
सुरक्षाबलों को इसलिए भी बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि मारे जाने वाले आतंकियों में मुंबई हमले के दोषी आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी शामिल है। पुलवामा में सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को भी मार गिराया गया था। इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने करीब 190 आतंकियों को मार गिराया है।

साभार: (Dainik Bhaskar.com ) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More