Lakhimpur: मंदिर में तोड़ी राम-सीता की मूर्तियां, बढ़ा तनाव

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

0

Lakhimpur: जहां एक तरफ सालों की धार्मिक जंग के पश्चात अयोध्या में रामलला के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है वहीं धर्म को लेकर एक वर्ग में बैठी नफरत आज भी खत्म नहीं हुई है. इस नफरत का एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी से सामने आया है. जहां एक मंदिर में स्थापित श्रीराम,लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई.

इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.वहीं हिंदू धर्म के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू करने के साथ ही घटना की गंभीरता को समझते हुए इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही स्थानीय लोग आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर हैं.

क्या है पूरा मामला ?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लखीमपुर के गोटैयाबाग मोहल्ले का बताया जा रहा है. वहां के निवासी स्वपन सक्सेना के घर के बाहर एक मंदिर बना हुआ है, जिसमें राम,लक्ष्मण और मां सीता की मूर्ति स्थापित है. आरोप है की सोमवार की सुबह मोहल्ले में रहने वाले एक अन्य धर्म के युवक ने आकर मंदिर पर हमला कर सारी मूर्तियों को खंडित कर दिया .

घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गया. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने उसकी ये हरकत कैद हो गयी . बताया जा रहा है कि, मंदिर की साफ-सफाई के दौरान यह मामला सामने आया है. मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने की घटना ने पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हजारों लोग कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. उस समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो गया है. अन्य समुदाय का एक युवा मूर्तियों को तोड़ता हुआ सीसीटीवी पर नजर आ रहा है. फिलहाल, आरोपित पुलिस की हिरासत में है. उसकी पहचान नुरुल हसन के तौर पर हुई है. युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने आरोपित के नशे में होने की बात कह रही है. देखें वीडियो-

 

Also Read: Weather: पहाड़ों पर बर्फवारी से बढ़ी ठंड,बारिश ने किया परेशान

मामले की पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

वही इस पूरे मामले की जांच कर रहे एसपी लखीमपुर खीरी गणेश साहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, इसके सहारे ही मामले की पड़ताल की जा रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लेने के साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि,वारदात के समय आरोपित नशे में था. हालांकि, मामले की जांच जारी है.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More