लखीमपुर खीरी हिंसा: तलवार के हमले से मुख्य गवाह का भाई घायल, आशीष मिश्रा के करीबी पर लगा आरोप
यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर बीते शनिवार रात को तलवार से हमला हुआ है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हमले का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा के करीबी पर लगा है. साथ ही, पुलिस को तहरीर देने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई ना करने के भी आरोप भी लगे हैं.
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के कल्होरी गांव निवासी सर्वजीत सिंह (25) पुत्र अंग्रेज सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 दिसंबर की रात 10:00 बजे के करीब अपने मित्र के यहां मुंडन संस्कार की पार्टी में शामिल होने शिवा पैलेस गया था. आरोप है कि उसका भाई तिकुनिया हिंसा में गवाह है. जहां विपक्षी और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू का खास आदमी विकास चावला पहले से ही मौजूद था, जोकि उससे रंजिश रखता है. आरोप है कि विकास ने जैसे ही उसे पार्टी में देखा तभी उसने अपने अन्य साथियों के साथ एक तलवार लेकर आ गया और गाली गलौज करते हुए तलवार से हमला कर दिया.
घायल सर्वजीत सिंह के भाई प्रभुजीत सिंह जो कि तिकुनिया हिंसा में गवाह भी है, उसने बताया कि शनिवार को थाने में तहरीर दी लेकिन प्रभारी थाना राजू राव ने न तो तहरीर ली, न ही मुकदमा दर्ज कराया और मेडिकल भी नहीं करवाया. मजबूरन गंभीर हालत में उन्हें घायल भाई को लखीमपुर के निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. उधर, कोतवाली प्रभारी राजू राव का कहना है कि उन्हें तहरीर ही नहीं मिली है.
बता दें बीते मंगलवार को आशीष मिश्रा और 13 अन्य के खिलाफ आरोप तय किए गए. 14वें आरोपी वीरेंद्र शुक्ला पर धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की सुनवाई 16 दिसंबर से शुरू होगी.
Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर चलेगा किसानों की हत्या का केस