जानें, क्यों लैब में कोरोना वायरस बनाना संभव नहीं?
लैब में कोविड-19 बनाना संभव नहीं: वायरस विज्ञानी
बीजिंग : Lab में कोरोना वायरस को तैयार नहीं किया जा सकता। वुहान के वायरस अनुसंधान संस्थान के वायरस विज्ञानी युआन चमिंग ने हाल में एक इंटरव्यू में कुछ गलत टिप्पणियों के जवाब दिये और उन निराधार बातों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि हम मनुष्य में Lab में कोविड-19 बनाने की क्षमता नहीं होती। वायरस विज्ञानी ने लैब में कोरोना वायरस पैदा करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।
लैब में बना यह साबित ही नहीं होगा
वायरस विज्ञानी युआन चमिंग ने कहा कि शैक्षणिक पत्रिका में बहुत-सी रिपोर्टें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें कहा गया है कि कोविड-19 Lab में कृत्रिम रूप से निर्मित है। लेकिन वायरोलॉजी की अपनी व्यक्तिगत समझ से युआन चमिंग को लगता है कि अब इसे साबित करने का कोई सबूत नहीं है। दूसरी तरफ, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस को कृत्रिम रूप से Lab में बनाने के लिए असाधारण बुद्धिमत्ता की आवश्यकता होती है, इसलिए मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ कि हम मनुष्य में अब इस तरह का वायरस बनाने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें: बिना मास्क घूम रहे थे नेताजी, चौकी इंचार्ज ने सिखाया सबक
जानबूझकर लोगों को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश खतरनाक
कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वुहान के वायरस अनुसंधान संस्थान के Lab में वायरस को पैदा किया गया है। इसकी चर्चा में युआन चमिंग ने कहा कि वायरस अनुसंधान संस्थान और पी4 प्रयोगशाला वुहान में स्थित है, इसलिए लोगों ने ऐसा सोचा। यह समझ में आता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर लोगों को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश करता है, तो खतरनाक होगा।
अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने पहले ही कहा था कि कोविड-19 वुहान के वायरस अनुसंधान संस्थान के Lab में से आया है। उसके बाद वाशिंगटन पोस्ट आदि मीडिया ने भी इसके बारे में रिपोर्टें कीं। लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है और यह पूरी तरह से अटकले हैं।
3 जनवरी को डब्ल्यूएचओ को दी निमोनिया संक्रमण की जानकारी
चीनी राजकीय चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के प्रधान मा श्याओ वेई ने जी 20 समूह के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो सभा में कहा कि बीते तीन महीनों के प्रयास से चीन में महामारी के प्रसार को रोका गया है, लेकिन महामारी के फिर से फैलाव के प्रति हम सजग हैं।
यह भी पढ़ें: स्पेशल सेल का सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 28 पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही क्वारंटाइन
चीन ने 3 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन को अज्ञात निमोनिया के संक्रमण के बारे में सूचित किया और 11 जनवरी को हम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ न्यू कोरोनावायरस जीन अनुक्रम को साझा किया। उन्होंने कहा कि 20 और 21 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने वुहान शहर का दौरा किया और फरवरी में चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने वुहान समेत चीन के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस से आधारित रिपोर्ट ने विश्व भर में महामारी की रोकथाम पर सुझाव पेश किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन किया जाये
मा श्याओ वेई ने कहा कि जी 20 समूह को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने में नेतृत्व और तालमेल की भूमिका निभाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना चाहिये।
ईयू ने रिसर्चर्स के लिए लॉन्च किया डाटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म
दूसरी ओर ब्रसेल्स में कोरोनावायरस महामारी से मुकाबला करने और इससे संबंधित सभी उपलब्ध रिसर्च (अनुसंधान) डाटा को तुरंत इकट्ठा कर शेयर करने के इरादे से यूरोपियन कमीशन ने कई अन्य सहयोगियों के साथ सोमवार को एक यूरोपियन कोविड-19 डाटा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोपियन कमीशन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, “प्लेटफॉर्म एक खुला, विश्वसनीय और स्केलेबल यूरोपीय व वैश्विक वातावरण प्रदान करेगा, जहां रिसर्चर्स (शोधकर्ता) अपनी रिसर्च को स्टोर, शेयर और एनालाइज कर सकेंगे।”
डाटा सेट्स में डीएनए सीक्वेंस, प्रोटीन स्ट्रक्चर, डेटा प्री क्लिनिकल रिसर्च और क्लिनिकल ट्रायल्स, एपिडेमियोलॉजिकल डाटा जैसी अन्य चीजे शामिल होंगी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)