Laapata Sitaare: नाना पाटेकर की वजह से डूबा तनुश्री का करियर ?
Laapata Sitaare: मुंबई की मायानगरी में हर कोई एक ब्रेक मिलने की जद्दोजहद में लगा रहता है. हजारों आंखें हर रोज रेड कार्पेट पर उतरने का ख्वाब की नींद सोती है और दूसरी सुबह फिर एक नए काम की तलाश में जगती है. सालों-साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ऐसे में कुछ को मंजिल मिलती है और कुछ बस सफर में ही रह जाते हैं. लोग इन लोगों को बदकिस्मत कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक हिस्सा और भी है जो इन से भी ज्यादा बदकिस्मत है. वह हिस्सा ऐसे सितारों का है जिनकी किस्मत रंग लाई और ब्रेक भी मिला. यहां तक उन्होंने हिट फिल्म भी या यूं कहे कि ब्लाकबस्टर फिल्म भी दी. लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सूरज उग न पाया और वे बॉलीवुड की चमचमाती इंड्रस्टी में कहां गुम हो गए किसी को खबर भी नहीं…
जर्नलिस्ट कैफे की इस सीरिज में हम ऐसे ही लापता सितारो की बात करने जा रहे हैं, जो हिट फिल्म देने के बाद अपनी किस्मत के सूर्य का उदय नहीं कर पाए और बॉलीवुड की इस भीड़ में कहीं लापता हो गए. आज वे कहां हैं ,किस हाल में हैं शायद ही कोई जानता हो. इस कड़ी के दसवें एपिसोड में आज हम बात करने जा रहे हैं फिल्म आशिक बनाया अपने से डेब्यू कर बोल्ड सीन देने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के बारे में…
तनुश्री की बोल्ड अदाओं ने लूटा था सबका दिल
अपनी बोल्ड अदाओं से सबकों अपना कायल कर देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं है. एक समय तक हर कोई तनुश्री दत्ता की अदाओं का दीवाना हुआ करता था. अपने छोटे से फिल्मी कैरियर में तनुश्री स्टारडम की ऊंचाई छूई तो, विवादों को दंश भी झेला. हालांकि, इन सब की वजह से वे काफी चर्चा में रही थी. इन सब की वजह से उनकी शोहरत की यह चमक ज्यादा दिन टिक न सकी और वे एक समय के बाद फिल्मी दुनिया से बिल्कुल गायब हो गयी. आज वे कहां है, कैसी हैं आइए जानते हैं….
आखिरी बार फिल्म अपार्टमेंट में आयी थीं नजर
साल 1984 में झारखंड के जमशेदपुर में तनुश्री का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनकी पढाई भी वहीं से पूरी हुई, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. यही वजह थी कि वह पढाई के साथ मॉडलिंग किया करती थीं. इसके साथ ही ग्रेजुएशन के दौरान मॉडलिंग से अच्छा ऑफर मिलने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने मिस यूनिवर्स की दौड़ में हिस्सा लिया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्होंने टॉप टेन में स्थान हासिल किया.
इसकी वजह से वह काफी चर्चा में भी रही थीं. इसके बाद ही साल 2005 में उन्हें निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म आशिक बनाया आपने ऑफऱ हुई. इस फिल्म से तनुश्री ने अपने बॉलीवुड करियर का डेब्यू किया. इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन्स करती नजर आई थीं, जिसकी वजह वे काफी चर्चा में रहीं. इस फिल्म की सफलता और उनकी बोल्ड सीन की चर्चा के वजह से उन्हें इसी साल एक तेलुगु फिल्म वीरभद्र में काम करने का मौका मिला था. हालांकि, साल 2010 में फिल्म अपार्टमेंट में काम करने के बाद वह फिल्मी जगत एक बिल्कुल ही गायब हो गयीं.
नाना पाटेकर की वजह से खराब हुआ करियर
तनुश्री अपने करियर के बर्बाद हो जाने का कारण नाना पाटेकर को बताती हैं. गौरतलब है कि, साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग में तनुश्री दत्ता काफी बिजी चल रही थीं. उस दौरान एक सीन में तनुश्री को नाना पाटेकर के साथ स्टेज शेयर करना था. इस दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत तरीके से उन्हें छूने की कोशिश की थी. यह विवाद इतना बढ़ा कि, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को थाने तक घसीटा. दूसरी ओर इस प्रकरण में कोई खास अच्छा नतीजा नहीं निकला, बल्कि इसका बुरा प्रभाव नतीजा जरूर देखने को मिला. तनुश्री को इस वजह से फिल्म में काम मिलना ही बंद हो गया.
साल 2012 में तनुश्री दत्ता फिल्मों से दूरी बनाने के बाद फिर से नजर आईं. लेकिन उस समय अभिनेत्री का रूप पूरी तरह बदल गया था. शानदार और सुंदर तनुश्री ने ओबेसिटी का शिकार हो गया था, जिससे उनके प्रशंसक भी उन्हें नहीं पहचान पा रहे थे. तनुश्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें अपने करियर के दौरान बोल्ड सीन देने का अफसोस है.
मीटू कैंपेन से फिर चर्चा में आई थी तनुश्री
अपने फिल्मी करियर डूबने के तकरीबन 10 साल बाद एक बार फिर तनुश्री दत्ता चर्चा में आई थी. उसकी वजह थी मीटू कैंपेन जिसमें तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को मंच से आड़े हाथों लिया था और इस मसले पर खुलकर बोलती नजर आयी थीं. इस दौरान उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उन्होंने खुलकर बताया. उन्होंने जानकारी दी कि सेट पर नाना पाटेकर के साथ तीन और लोग थे जिन्होंने उन्हें परेशान किया था. लेकिन उस समय किसी ने मेरी मदद नहीं की थी. यहां तक मेरी एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी थीं. हालांकि, मीटू से भी उन्होंने कुछ खास मदद नहीं मिली.
Also Read: Laapata Sitaare: सबको आशिकी सिखाने वाले राहुल रॉय खुद क्यों हो गए इंड्रस्टी से गायब ?
आज कहां हैं तनुश्री दत्ता ?
40 वर्षीय तनुश्री दत्ता फिल्मी करियर से लगातार मिल रही असफलता से हार कर आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. बात करें अगर पर्सनल लाइफ की तो, एक समय पर वह फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त को डेट कर रही थी, लेकिन फिर उनसे ब्रेकअप के बाद आज वे सिंगल ही अपनी लाइफ जी रही हैं. उन्होंने अभी शादी नहीं की है. वह मुंबई में अपने माता – पिता के साथ ही रहती हैं और सोशल मीडिया पर कम से कम एक्टिव रहती हैं.