KV Subramanian: केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

0

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद केवी सुब्रमण्यन ने शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है।

केवी सुब्रमण्यम ने पूरा बयान ट्विटर पर किया पोस्ट:

केवी सुब्रमण्यन ने कहा कि हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया, तो मैंने अपने आप को इस विशेषाधिकार साथ आने वाली जिम्मेदारी के साथ न्याय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। केवी सुब्रमण्यन के इस्तीफ के बाद केंद्र सरकार ने अभी तक अगले सीईए (CEA) के बारे में घोषणा नहीं की है।

प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद:

केवी सुब्रमण्यन ने कहा कि मैं अब तक के सबसे प्रेरक प्रधानमंत्री से मुखातिब हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्थिक नीति की समझ आम नागरिकों के जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। साथ ही केवी सुब्रमण्यन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनको अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक में भी दे चुके हैं सेवाएं:

आपको बता दें कि 7 दिसंबर 2018 को केवी सुब्रमण्यम देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाए गए थे। उनसे पहले इस पद पर अरविंद सुब्रमण्यम थे। केवी सुब्रमण्यम इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की विशेषज्ञ समितियों में रहने के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, जेपी मॉर्गन चेस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में भी सेवाएं दी हैं।

 

यह भी पढ़ें: जानें भारत के सबसे खूबसूरत घाटों के बारे में, जहां हर व्यक्ति को एक बार जरूर जाना चाहिए

यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More