कुमार विश्वास का नया फॉर्मूला, हर महीने नया पीएम!
आम आदमी पार्टी (आप) से नाता तोड़ चुके कुमार विश्वास अपनी पुरानी पार्टी पर हमला करने से नहीं चूकते। हाल ही में आप नेता संजय सिंह ने 5 साल, 5 प्रधानमंत्री का फॉर्मूला दिया था। इस पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने हर महीने नया पीएम का फॉर्मूला बताया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पाँच साल में पाँच प्रधानमंत्री बनने चाहिए! हर साल एक नया पीएम! पर गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की!’
वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पाँच साल में पाँच प्रधानमंत्री बनने चाहिए ! हर साल एक नया पीएम ! पर गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा ? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की ! 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/qKLQWHRig2
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 14, 2019
संजय सिंह ने दिया ‘5 साल, 5 प्रधानमंत्री’ फ़ॉर्मूला-
बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि 5 साल, 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मूले पर स्थिर सरकार चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को केंद्र में आने से रोकने के लिए यह फॉर्मूला उपयुक्त रहेगा।
संजय के मुताबिक जिस पार्टी के सबसे अधिक सांसद होंगे, उसका पहला प्रधानमंत्री होगा। जिसके सांसद दूसरे नंबर पर होंगें, उसका दूसरे साल पीएम होगा। इसी तरह तीसरे, चौथे और पांचवें साल में अन्य दलों के प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाक में हिंदू महिला बनी ‘जज’
यह भी पढ़ें: ‘जनता करेगी मजबूत और मजबूर सरकार के बीच चुनाव’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)