पीएम के फिटनेस चैलेंज का कुमारस्वामी ने दिया ये जवाब…
इन दिनों फिटनेस के चैलेंज का दौर चल रहा है। पीएम मोदी ने कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी को फिटनेस चैलेंज दिया था। कुमार स्वामी ने भी पीएम के इस चैलेंज का जवाब दिया है। कुमार स्वामी ने तंस कसते हुए कहा है कि मुझे खुद की फिटनेस की चिंता से ज्यादा राज्य की फिटनेस की चिंता है।
मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक्सरसाइज का एक विडियो पोस्ट किया
कुमारस्वामी ने लगे हाथों राज्य की फिटनेस सुधारने के लिए पीएम मोदी से समर्थन भी मांग लिया है। आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक्सरसाइज का एक विडियो पोस्ट किया। इसमें पीएम योग के इतर अलग-अलग एक्सरसाइज करते दिखे। इसके बाद अगले ट्वीट में मोदी ने कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा और 40 से अधिक उम्र के आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
इसकी प्रतिक्रिया में कुमारस्वामी ने भी कर्नाटक सीएम के ट्विटर हैंडल से तुरंत जवाब दे दिया। कुमा्रस्वामी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि मेरी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। कर्नाटक सीएम ने लिखा, ‘मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस सभी के लिए महत्वपूर्ण है और इसका समर्थन भी करता हूं।
राज्य की फिटनेस के बारे में ज्यादा चिंतित हूं
योग-ट्रेडमिल मेरे रोजाना के वर्कआउट के हिस्से हैं। फिर भी मैं अपने राज्य की फिटनेस के बारे में ज्यादा चिंतित हूं और इसके लिए आपका समर्थन चाहता हूं।’ दरअसल केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज की शुरुआत की थी।
इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पीएम मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था। उस समय पीएम ने कहा था कि वह जल्द ही एक विडियो पोस्ट करेंगे। बुधवार को पीएम ने विडियो पोस्ट करते हुए कुमारस्वामी को भी चैलेंज कर दिया। इसके बाद कर्नाटक सीएम का यह रेस्पॉन्स सामने आया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)