कुलभूषण जाधव की रिहाई का फैसला आज, पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय बुधवार को कुलभूषण जाधव मामले में अपना फैसला सुनाएगा। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आंतकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनाई थी।
ईरान से अगवा किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय आज फैसला सुनाएगा। अगवा किए जाने के बाद जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
भारत ने वियना संधि के प्रावधानों का पाकिस्तान द्वारा घोर उल्लंघन किए जाने को लेकर मई 2017 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था।
शाम 6 बजे तक आ सकता है फैसला-
कुलभूषण मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के जस्टिस अब्दुल अहमद युसूफ (सोमालिया) फैसला सुनाएंगे। भारत ने इस मामले में कई तरह की मांगे रखी है जिसमें राजनयिक एक्सेस मिलना, सिविलियन कोर्ट में फ्री ट्रायल, कानूननी मदद देने का आप्शन दिया जाए और कुलभूषण जाधव को रिहा किया जाए।
भारत के समय के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय अदालत शाम 6 बजे तक फैसला सुना सकती है जिसके बाद विदेश मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग कर पूरी जानकारी देगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान द्वारा किए अपमान का कुछ ऐसे लिए बदला, वीडियो देखे
यह भी पढ़ें: जाधव परिवार के अपमान का ऐसे लिया बदला, भेजा ऑनलाइन जूता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)