कुलभूषण जाधव मामले में झुका पाक, 2 घंटे काउंसलर एक्सेस की दी इज़ाजत
भारत की तरफ से उप उच्चायुक्त गौरव आहलुवालिया कुलभूषण जाधव से मुलाकात करेंगे। भारत ने बैठक के सकारात्मक होने की उम्मीद जतायी। हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया था।
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से आज भारतीय राजनयिक से मुलाकात करेंगे। भारत की तरफ से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया, जाधव से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान ने कल इस बावत पेशकश की थी।
पाकिस्तान की तरफ से यह पेशकश विएना कन्वेंशन के तहत की गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने यह पहल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश पर की है। भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव तक ‘तत्काल, प्रभावी और अबाधित’ राजनयिक पहुंच देने को कहा था और राजनयिक माध्यमों से पड़ोसी देश से संपर्क किया था।
इससे पहले जाधव को पाकिस्तान की एक फौजी अदालत ने कथित ‘जासूसी और आतंकवाद’ के इल्ज़ाम में अप्रैल 2017 में मौत की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था। जुलाई में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को बिना किसी देरी के कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: शर्तों की आड़ में कुलभूषण को राजनयिक पहुंच से दूर कर रहा पाकिस्तान
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले पर पाकिस्तान की नापाक चाल, मुलाकात पर रखी ये तीन शर्ते