प्रेम के बावजूद कृष्ण और राधा ने क्यों नहीं की शादी ?
जब भी प्रेम कहानियों की बात होती है तो इसकी गाथा सबसे पहले राधे श्याम की कहानी से शुरू होती है। पुराणों की मानें तो जब जब प्यार पर उंगली उठती है तब तब राधा श्री कृष्ण की प्रेम कहानी को बंया किया जाता है। द्वापर युग की ये प्रेम कहानी आज भी चली आ रही है।
वैसे जब भी राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी का जिक्र किया जाता है सबके जेहन में ये सवाल जरूर आता है कि जब कृष्ण राधा से प्यार करते थे तो उनसे शादी क्यों नहीं की।
कृष्ण से उम्र में बड़ी थीं राधा-
कहा जाता है कि राधा ने ही श्रीकृष्ण से विवाह करने से मना कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता था कि वह महलों के जीवन के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
राधा कृष्ण से उम्र में पांच वर्ष बड़ी थीं। श्रीकृष्ण ने राधा को समझाने की कोशिश की लेकिन राधा अपने निश्चय में दृढ़ थीं। पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण की 16 हजार 108 रानियां थीं।
अन्य प्रचलित व्याख्या-
एक अन्य प्रचलित व्याख्या के अनुसार, एक बार श्रीकृष्ण से राधा ने पूछा कि वह उनसे विवाह क्यों नहीं करना चाहते हैं? तो भगवान श्रीकृष्ण ने राधा को बताया कि कोई अपनी ही आत्मा से विवाह कैसे कर सकता है?
श्रीकृष्ण का आशय था कि वह और राधा एक ही हैं और विवाह के लिए दो लोगों की आवश्यकता होती है। उनका अलग-अलग अस्तित्व नहीं है।
एक अन्य व्याख्या के अनुसार, बचपन में खेल-खेल में कृष्ण और राधा ने शादी कर ली थी जैसे कि कई बच्चे शादी का खेल खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन क्यों फोड़ते हैं दही हांडी, क्या है धार्मिक मान्यता ?
यह भी पढ़ें: जानें क्यों मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ये है सबसे बड़ा कारण !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]