लॉकडाउन तोड़ने वालों को नोएडा पुलिस ने दी ये सजा
गौतबबुद्ध नगर: कोरोना वायरस से इस वक्त सभी जगह लॉकडाउन है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को 51 वाहनों का चालान किया।
यह भी पढ़ें : यूपी के सभी जिलों में बनेंगे कोविड-19 कलेक्शन सेंटर
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188 भा.द.वि. के तहत कुल छह अभियोग पंजीकृत कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कुल 418 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से 51 वाहनों का चालान किया और पांच वाहन जब्त किये गये हैं।
#IndiaFightsCorona संक्रमण से रोकथाम के लिए कोरोना वायरस के दृष्टिगत #लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
➡️06 गिरफ्तार, 06 FIR
➡️51 वाहनों का चालान, 05 वाहन सीज
➡️132 चेकिंग बिन्दुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग जारी है।#घरमेंरहेंस्वस्थरहें@Uppolice pic.twitter.com/wd0dGhUXaE— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 7, 2020
कोरोनावायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या नोएडा में भी बढ़ती जा रही है और कुल 58 कोरोना वायरस के केस अब तक आये हैं, जिसकी वजह से लगातार प्रशान नोएडा में सख्त बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तबलीगियों संग ‘जिला-अमीर’ पर भी मुकदमा होगा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)