कोनराड संगमा ने सीएम पद की ली शपथ, जेलियांग नहीं दे रहे इस्तीफा

Konrad Sangma

मेघालय में एनपीपी के कोनराड संगमा(Konrad Sangma) ने सीएम पद की शपथ ले ली है। इस गठबंधन में बीजेपी भी शामिल है। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य नगालैंड में सरकार को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है। यहां बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है, लेकिन इस बीच सूबे में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है। एनपीएफ के निवर्तमान मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने इस्तीफा देने से ही इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि नई सरकार के गठन का उनका प्रयास जारी है। सोमवार को नगालैंड पीपल्स फ्रंट ने कहा कि उसने गवर्नर को चुनाव पूर्व गठबंधन का लेटर सौंपा था। उसके साथ नैशनल पीपल्स पार्टी और जेडीयू ने चुनाव से पहले ही गठजोड़ किया था।

जेलियांग इस्तीफा देने को तैयार नहीं

हालांकि जेडीयू ने चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर दिया। एनपीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘सरकार के गठन के लिए जरूरी संख्या जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए फिलहाल जेलियांग के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।’

Also Read : नतीजों के बाद त्रिपुरा में हिंसा, लेफ्ट नेताओं के घर-दफ्तर जलाए

एनपीएफ का साथ खत्म हो गया

एनपीएफ ने कहा, ‘जब तक नया चीफ मिनिस्टर शपथ नहीं लेता है, तब तक निवर्तमान सीएम केयरटेकर के तौर पर बना रह सकता है।’ दूसरी तरफ बीजेपी के नेता और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हेमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी का एनपीएफ के साथ गठबंधन खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने एनपीएफ के साथ मिलकर राज्य में 15 साल तक काम किया। हमारा साथ खत्म हो गया और फिर हमने एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। हमने चुनाव एनडीपीपी के साथ मिलकर लड़ा था,एनपीएफ के साथ नहीं।’

बीजेपी गठबंधन को मिली 28 सीटें

बता दें कि एनपीएफ की ओर से कई बार कहा गया था कि उसका बीजेपी के साथ गठबंधन अब भी बरकरार है, इसके जवाब में सरमा ने यह बात कही। सरमा ने कहा कि चीफ मिनिस्टर जेलियांग को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है।’ 60 सीटों वाले नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 28 सीटें मिली हैं। एक निर्दलीय और एक जेडीयू एमएलए ने भी बीजेपी के समर्थन का ऐलान किया है। एनपीएफ को अकेले दम पर 27 सीटें मिली हैं।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)