‘विराट, गेल के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल’

0

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाना बेहद मुश्किल है। कोलकाता को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है।

बालाजी से जब पूछा गया कि क्या आने वाले मैच में कोलकाता के गेंदबाज कोहली और गेल को रोक सकते हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि “इन लोगों के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल है। यह इस तरह है, जैसे सैनिक लड़ाई के मैदान में जा रहा हो।”

उन्होंने कहा कि “आप कई योजना बनाते हो, लेकिन पारी के दौरान आप थोड़ा भटक जाते हो। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम किस पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमारे लिए गुजरात लायंस के खिलाफ अच्छी बात यह रही थी कि हमने उनके पांच विकेट ले लिए थे। जब आप ऐसा लगातार करते हो तो परिणाम अपने आप आते हैं।” गुजरात के खिलाफ अपने गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन का बालाजी ने बचाव किया है।

उन्होंने कहा कि “हम अभी तक तकरीबन 40 विकेट ले चुके हैं। यह विकेट लेने की बात है। रनों पर नहीं जाइये, क्योंकि एक गेंदबाज होने के नाते आपकी किस्मत इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने विकेट लिए।”

बालाजी ने कहा कि “आप कुछ मेडन ओवर डाल सकते हैं, लेकिन गेंदबाज के लिए विकेट भी जरूरी हैं। हम कुछ क्षेत्रों में सुधार करेंगे।” कोलकाता के गेंदबाजों ने अभी तक 38 विकेट लिए हैं। उसके सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे हैं।

बालाजी से जब बेंगलोर की बल्लेबाजी जिसमें अब्राहम डिविलियर्स की वापसी हुई है, के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “टी-20 में मायने रखता है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं।”

उन्होंने कहा कि “यह मायने नहीं रखता कि आप क्या करते हैं, मुख्यत: बल्लेबाजी मैच का फैसला तय करती है। मेरा मानना है कि जब आप व्यक्तिगत तौर और योग्यता के हिसाब से देखेंगे तो हमारे पास अच्छी योग्यता है और हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More