कोलकाता कांड: ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा, इन अफसरों को पद से हटाया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को उनके पद से हटा दिया है.
कोलकाता में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को देर रात तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलनकारी डॉक्टरों के बीच बात-चीत हुई. इस दौरान डॉक्टर अपने पांच सूत्रीय मांग मनवाने को लेकर अड़े रहे. डॉक्टरों के दवाव के आगे सीएम ममता को झुकना पड़ा. सूत्रों के अनुसार इसे आंदोलकारी डॉक्टरों की बड़ी जीत बताई जा रही है. वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) कौस्तव नायक एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक (डीएचएस) डा. देवाशीष हालदार को उनके पद से हटा दिया है.
कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त
वहीं अब मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त होंगे. एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. वर्मा 1998 बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को सौंपी गई है.
स्वास्थ्य सेवाओं के नए प्रभारी की नियुक्ती
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सरकार ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) डॉ कौस्तव नायक और स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक (डीएनएस) डॉ देवाशीष हालदार को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया.
Also Read- बेरोजगारी से क्षुब्ध होकर लगा ली फांसी, भाइयों ने कहा की गई है हत्या
स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, डॉ स्वप्न सोरेन को स्वास्थ्य सेवाओं का नया प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. सुपर्णा दत्ता चिकित्सा शिक्षा की विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) होंगी.
विकिपीडिया को सुप्रीम कोर्ट का आदेश
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने विकिपीडिया को उस जूनियर डाक्टर का नाम और तस्वीर हटाने का निर्देश दिया, जिसकी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले माह दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. चीफ जस्टिस धनंजय चंद्रचूड, जस्टिस जमशेद पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की इस दलील का संज्ञान लिया गया कि पीड़िता की तस्वीरें और नाम विकिपीडिया पर अब भी मौजूद है.
Also Read- भदोही के सपा विधायक के समर्थन में उतरे एमएलसी, कहा फंसाया जा रहा झूठे मुकदमें में
वहीं अदालत ने साफ-तौर पर कहा कि कानून के प्रावधान बिल्कुल साफ है कि पीड़िता की पहचान बलात्कार और हत्या के मामलों उजागर नहीं की जाएगी. इसलिए विकिपीडिया से डाक्टर का नाम व फोटो तुरन्त हटाया जाए.