जानें समय से पहले क्यों जवान हो रही है बेटियां ? क्या है वजह…
बढता प्रदूषण न सिर्फ दुनिया में मृत्यु दर में इजाफा कर रहा है बल्कि अनगिनत बीमारियों को भी पैदा कर रहा है. वही साल 2023 में हुए एक शोध में बड़ा खुलासा किया गया है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. इस शोध में इस बात का पता लगा है कि, दुनिया में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से बेटियां या यूं कहें लड़के – लड़कियां तेजी से जवान हो रहे हे हैं. युवाओं में मिलने वाले यह लक्षण चिंता का विषय है.
वैज्ञानिकों के शोध में इस बात का खुलासा किया गया है कि, वायु प्रदूषण और माहवारी जल्दी शुरू हो जाने के बीच एक कनेक्शन है. यह शोध कार्य एमोरी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा किया है और इस शोध में पाया गया है कि, कई सारे आंकड़े है जो इस बात को दर्शाते हैं कि, जिन बेटियों का बचपन ऐसी जगहों पर गुजरता है जहां पर हवा में प्रदूषण के महीन कण पाए जाते हैं और जहां प्रदूषण का स्तर ज्यादा होता है. वहां रहने वाली लड़कियों की महावारी की शुरूआत जल्दी हो जाती है.
जल्दी महावारी वाली लड़कियां करती है दिक्कत का सामना
यह शोध कार्य 5200 से अधिक बच्चियों के बारे में प्राप्त डेटा पर किया गया है. इन लड़कियों की उम्र 10 से 17 वर्ष के बीच थी और कुछ को जल्द ही महावारी की शुरुआत हो गयी थी. इस अध्ययन से पता चला कि, जिन भी बच्चियों में पहली बार माहवारी हुई, उनकी उम्र बारह वर्ष थी. जो बच्चियां जन्म से पहले या बचपन में चार माइक्रोग्राम प्रति मीटर से अधिक अतिरिक्त पीएम कणों के संपर्क में आई थीं, उन्हें इस समस्या का पहले से ही सामना करना पड़ा था और इसकी संभावना भी अधिक थी.
Also Read: आपकी भी है लड़कियां दोस्त तो, इन बातों का रखें ख्याल…
साथ ही, अध्ययन से पता चला है कि, इन बच्चियों में उम्र से पहले ही युवा होने के लक्षण दिखाई देते हैं, उनमें बड़े होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं विकसित होने की कुछ अधिक आशंका रहती है. इसलिए बच्चियों और आने वाले बच्चे में मधुमेह और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही, इस अध्ययन में बताया गया कि प्रदूषण बच्चों में समय से पहले माहवारी की शुरुआत की वजह बन सकता है, इसलिए अधिक शोध की आवश्यकता है. साथ ही, शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में केवल प्रदूषण के छोटे रूपों पर ध्यान दिया है, लेकिन वायु प्रदूषण के कई प्रकार हैं, जिस पर अधिक अध्ययन करने की जरूरत है.