जानें किसने जारी की राहुल गांधी को सतर्क रहने की एडवाइज़री
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनेताओं की भाषा खराब होती जा रही है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए पनौती और जेब कतरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए 23 नवंबर 2023 को आयोग ने राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके बाद राहुल गांधी के जवाब के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है.
Also Read : अपहरण व रंगदारी मामले में धनंजय को सात साल की सजा
पनौती शब्द का किया था प्रयोग
बता दें कि, राहुल गांधी ने पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे, के खिलाफ भाषण देते हुए जेबकतरा और पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. ये मामला जब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने चुनाव आयोग से इसको लेकर एक्शन लेने की बात कही थी.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एडवाइजरी जारी की है. इसमें चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए भविष्य में सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
राहुल गांधी समेत सभी स्टार प्रचारकों के लिये जारी की एडवाइज़री
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी समेत सभी दलों के स्टार प्रचारकों को सलाह दी है कि सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक प्रचार में मर्यादा और अत्यधिक संयम बनाए रखते हुए और चुनाव प्रचार के स्तर को बढ़ाने का कार्य करें. सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग का आगामी चुनाव में समय और सामग्री के संदर्भ में दिए जाने वाले नोटिस पर फिर से काम करने के लिए उचित आधार के रूप में सलाह के अनुसार किसी भी अप्रत्यक्ष एमसीसी उल्लंघन का आकलन करेगा.
अप्रैल महीने हो सकते हैं लोकसभा चुनाव
बता दे कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि अप्रैल और मई में देशभर में वोट डाले जाएंगे. कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है. इस बार मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और विपक्ष के गठबंधन वाले इंडिया एलाइंस के बीच होना है. बीजेपी का दावा है कि इस बार उनकी पार्टी 370 और एनडीए 400 सीटें जीतने जा रही है. पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में कुल सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक वोट डाले गए थे और नतीजा का ऐलान 23 मई को हुआ था.