जानिए, कौन हैं विच्छेलाल राजभर, जिन्हें सुभासपा ने बनाया MLC प्रत्याशी

0

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है. यहां की 13 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार यानी कि 11 मार्च तो नामांकन का आखिरी दिन है. इसी बीच एनडीए के सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एमएलसी पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. सुभासपा ने मऊ जिले के रहने वाले विच्छेलाल राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद विच्छेलाल को लेकर हर चरफ चर्चा हो रही है.

पूर्वांचल के जिलों का कार्यभार संभाल रहे हैं विच्छेलाल

माना जा रहा है कि जिन विच्छेलाल राजभर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, वो सुभासपा के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं. विच्छेलाल राजभर एक साधारण पृष्ठभूमि वाले नेता हैं. न कोई दिखावा और ना ही कोई बाहुबली या फिर दबंग छवि वाला नेता. विच्छेलाल राजभर मौजूदा समय में सुभासपा के लिए पूर्वांचल के जिलों का कार्यभार संभाल रहे हैं.

Varanasi: सीवर समस्या से तंग लोगों ने जेई, पाषर्द प्रतिनिधि को बनाया बंधक

सुभासपा की ओर से MLC प्रत्याशी बनाए गए विच्छेलाल राजभर मऊ जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1973 में हुआ था. परिवार की बात करें तो दो बेटियां और दो बेटे हैं. उन्होंने अपना सियासी सफर ब्लॉक अध्यक्ष पद से शुरू किया था. इसके बाद सुभासपा में पूर्वांचल के अध्यक्ष और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली.

2003 में सुभासपा को ज्वॉइन किया

ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि विच्छेलाल बीते 21 सालों से पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं. पार्टी ने एक सामान्य बैकग्राउंड वाले अपनेएक कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. विच्छेलाल राजभर ने अपने समाज के साथ ही दूसरे वर्गों के लिए भी काफी काम कर चुके हैं. उनके इसी योगदान को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एमएलसी पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने साल 2003 में सुभासपा को ज्वॉइन किया था. तब से लेकर अब तक कई जिम्मेारियों को निभा चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More