जानें कौन हैं रायबरेली से भाजपा के उम्मीदवार…
यूपी: प्रदेश की सबसे हॉट शीट रायबरेली को लेकर अब सस्पेंस ख़त्म हो गया है. बीजेपी ने रायबरेली से यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मौका दिया है. हालाँकि अभी तक यहाँ से कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. यहाँ पर नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है.
2010 में बने MLC …
बता दें कि योगी मंत्रिमंडल में शामिल बतौर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस से पहली बार 2010 में विधान परिषद् के सदस्य बने और 2016 में दूसरी बार MLC बने. 2018 में वह कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे.
2019 में लड़ा था लोकसभा …
बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गाँधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था. दिनेश के चुनाव लड़ने से सोनिया के ग्राफ में गिरावट देखी गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह को 38.35 फीसद मतदान हासिल किया था.
2022 में तीसरी बार बने MLC ….
2022 विधानसभा में दिनेश प्रताप सिंह ने भरी मतों से चुनाव जीते थे जिसके बाद तीसरी बार वह MLC बने. दिनेश का परिवार रायबरेली के पंचवटी नाम के आवास में रहते है. दिनेश का अपरिवार करीब रायबरेली की राजनीती के केंद्र में है. उनके परिवार के लोग कई पदों पर रहे.
मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म, बेहोश बच्ची को घर के पास छोड़ गया दरिंदा
कांग्रेस ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार…
बता दें कि अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है वहीँ, यह सीट से सोनिया गाँधी चुनाव लड़ा करती थी लेकिन राजयसभा जाने के बाद यहाँ से यह सीट खाली हो गई है. हालाँकि सोनिया ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने यहाँ की जनता को एक भावुक पत्र लिखा था.