जानें कब खत्म होगा अमेठी और रायबरेली का कांग्रेसी सस्पेंंस
नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर चिंतित हैं. हालाँकि कांग्रेस दोनों ही सीटों पर जल्द से जल्द सस्पेंस ख़त्म करने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम नरेश ने कहा कि जल्द ही पार्टी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी और पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर फैसला लेना का अधिकार छोड़ा है.
24 घण्टे में खत्म होगा सस्पेंस…
बता दें कि पार्टी नेता जयराम नरेश ने कहा कि अमेठी और रायबरेली को लेकर सस्पेंस अगले 24 घंटे में ख़त्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ से न कोई भाग रहा है और न ही कोई डरा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें अमेठी और रायबरेली का नाम शामिल भी था जिसके बाद अमेठी और रायबरेली से सस्पेंस बना हुआ है.
राहुल को अमेठी से परेशानी क्या?…
गौरतलब है कि राहुल गाँधी 2019 लोकसभा का चुनाव अमेठी से हार गए थे. यहाँ पर BJP की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को हरा दिया था. इतना ही नहीं यह राहुल को डर सत्ता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि अमेठी से वह दूसरी बार चुनाव हार जाएँ और कांग्रेस का गढ़ पूरी तरह से टूट जाए. वहीँ, राहुल के दिमाग में एक सवाल यह भी है कि कहीं दोनों जगह जीते तो एक सीट छोड़नी होगी. ऐसे में एक सीट ने उन्हें राजनीती में एंट्री दिलाई वहीँ, दूसरी सीट ने 2019 में सांसद बनाया.
आम चुनाव से प्रियंका की दूरी क्यों?…
कहा जा रहा है कि अगर प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ती है तो वह कांग्रेस से चुनावी राजनीती में प्रवेश करने वाली आठवीं सदस्य होगी. अगर इस बार चुनाव में वह लड़कर जीत हासिल करती है तो वहीँ, संसद में गाँधी परिवार के तीन सदस्य होंगें, जिसमें राहुल ,प्रियंका और सोनिया का नाम है. क्योंकि सोनिया अभी हाल में राज्यसभा पहुंची हैं और कांग्रेस स्मृसति ईरानी के सामने दूसरी महिला को चुनावी मैदान में उत्तार सकती है.
Deepak Chaurasia: कांग्रेस को लेकर दीपक चौरसिया का बड़ा खुलासा…
अमेठी लोकसभा सीट…
अमेठी लोकसभा सीट का गठन
Comments are closed.