जानें क्या होती है नो-कॉस्ट ईएमआई ? फेस्टिव सीजन में कैसे उठाएं लाभ…

0

आज के समय में अधिकांश लोग प्लास्टिक मनी यानी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हर पेमेंट के लिए करते हैं. इसके कई कारण हैं जिसमे पहला कारण- क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत आसान है. इसमें भी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते है. साथ ही फेस्टिव सीज़न में क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर भी आकर्षक सौदे मिलते हैं. क्रेडिट कार्ड से तीनों ही पक्षों—खरीदार, शॉपिंग और बैंक के लिए काफी फायदेमंद होता है. खरीदारों को अच्छी डील मिल जाती है और इसके साथ ही कंपनियों की बिक्री भी बढ़ जाती है. वहीं, क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बैंकों की रकम भी बढ़ जाती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है…

क्रेडिट कार्ड का कैसे करें यूज ?

क्रेडिट कार्ड का यूज करते समय पहली जरूरी बात यह है कि, बिल का भुगतान हमेशा समय पर होना चाहिए. इससे आप ब्याज और लेट पेनल्टी से बच सकते हैं. साथ ही अगर आप फ्रीज या वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं और एकसाथ पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं है तो, आप नो- कॉस्ट ईएमआई का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है नो कॉस्ट ईएमआई क्या है ?

कैस संचालित होती है नो कॉस्ट ईएमआई ?

बिना ब्याज के ईएमआई पर पैसे देने की सुविधा को ही नो कॉस्ट ईएमआई कहते हैं. हालांकि, ब्याज अक्सर उस कीमत में शामिल किया जाता है, जो ब्रांड ऑफर करता है. इसको हम उदाहरण से समझ सकते हैं, जैसे – 30 हजार की वॉशिंग मशीन नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद रहे हैं .इसमें रिटेलर ने ब्याज की रकम को पहले से ही आपको दिए गए ऑफर में शामिल कर लिया होगा, लेकिन ब्याज अभी भी लागू होगा, इसलिए आपकी मासिक किस्तों में कुछ कमी होगी.

नो कॉस्ट ईएम किन पर मिलती है ?

फाइनेंस कंपनियां अक्सर महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और गैजेट बेचती हैं, जिसके लिए नो-कॉस्ट EMI सुविधाएं प्रदान करती हैं. इसमें आपको भुगतान 6 से 9 महीनों में करने की सहूलियत मिलती है. इससे आप त्योहारी सीजन में पसंदीदा सामान खरीदने के लिए अपने बजट से बच सकते हैं. यह ब्याज के बिना क्रेडिट कार्ड पर बड़े खर्चों को छोटी-छोटी किस्तो में बांटने का आसान तरीका है, यह विकल्प पार्टनर मर्चेंट प्रदान करता है.

आपको जिम्मेदारी से नो-कॉस्ट EMI का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको गैर-जरूरी चीजों को नो-कॉस्ट EMI के लालच में खरीदने से बचना चाहिए. हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से खर्च किया जाने वाला पैसा भी एक कर्ज है, जिसे आपको समय पर चुकाना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है और आपको भविष्य में किसी भी वित्तीय संस्था से कर्ज लेने में मुश्किल हो सकती है.

Also Read: नोएल टाटा बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी…

ऐसे करें क्रेडिट कार्ड को मैनेज

-नो-कॉस्ट EMI सुविधा का लाभ लेने के लिए शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
-साथ ही उत्पाद की कीमत में शामिल अतिरिक्त खर्च या हिडेन खर्च भी देखें.
-जब EMI आपके मासिक बजट में फिट हो, तो खरीदना चाहिए.
-आपकी पूरी EMI कभी भी इन-हैंड इनकम के चालिस प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-जब क्रेडिट कार्ड ड्यू बढ़ जाए, तो बचत का उपयोग करें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More