ओम बिरला के अध्यक्ष बनने पर जानें अखिलेश और राहुल ने क्या कहा…
Loksabha Speaker: आज 18वीं लोकसभा का चुनाव ध्वनिमत से पास किया गया. इसमें एक बार फिर NDA के उम्मीदवार ओम बिरला की जीत हुई. ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं. 17वीं लोकसभा में उन्हें सर्वसम्मति से स्पीकर चुना गया था लेकिन इस बार वह चुनाव के जरिए जीते हैं. इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी.
राहुल गांधी ने दी बधाई…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस संसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. इस मौके पर राहुल ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है. सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन देश में विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है.
संविधान बचाने में करेंगे सहयोग – राहुल गांधी..
राहुल गांधी ने सदन में लोकसभा स्पीकर को बधाई संबोधन में कहा कि हमे उम्मीद है कि आप हमारी आवाज को सदन में उठाने देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है. विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा. गांधी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप भी विपक्ष की आवाज को विस्तार देंगे और संविधान बचाने में हमारा सहयोग करेंगे.
सदन से किसी का न हो निष्कासन- अखिलेश यादव….
लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता और विपक्ष के सहयोगी सपा प्रमुख अखिलेश ने राहुल गांधी के बाद ओम बिरला को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि- निष्पक्षता इस पद की महान जिम्मेदारी है. लेकिन आशा है कि आप लोकसभा स्पीकर के रूप में सभी को सामान मौका देंगे .आपका अंकुश विपक्ष पर रहता है लेकिन यह सत्ता पक्ष पर भी हो.
अखिलेश ने बिरला पर एक बयान देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आपके इशारे पर सदन चले और इसका उल्टा न हो. किसी भी प्रतिनिधि का निष्कासन न हो. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सदन में किसी की आवाज नहीं दबाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की आपकी कुर्सी लोकतंत्र के मुख्य न्यायाधीश की तरह है.
राहुल बने नेता प्रतिपक्ष, गांधी परिवार को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
स्पीकर की कुर्सी पर कसा तंज….
अखिलेश ने इशारों – इशारों में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर भी तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सदन में स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होगी लेकिन ऐसा नहीं है. अब मैं किससे कहूं कि सदन की कुर्सी और ऊंची हो जाए. जहां ये न्यू सदन है वहीं मैं आपके पीछे देख रहा हूं कि कुर्सी के पीछे पत्थर तो सही लगे हैं लेकिन कुछ दरार में मुझे सीमेंट अब भी लगा दिखाई दे रहा है. अध्यक्ष महोदय मुझे उम्मीद है कि जितना आप सत्ता पक्ष को मौका देंगे उतना मौका विपक्ष को भी देंगे.