जानें भारत की महिला पहलवान जिसके साथ पुरुषों ने भी कर दिया था लड़ने से इंकाऱ
गूगल ने डूडल बदलकर किया सम्मान
हिन्दी फिल्म दंगल के एक सीन में एक लड़की पहलवान को लड़के पहलवानों के साथ कुश्ती करते दिखाया गया है. वहीं आज हम ऐसे पहलवान की बात करने जा रहे हैं जिससे पहलवानी करने से पुरुष पहलवान भी डरते थे. दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हमीदा बानो को याद करते हुए शनिवार(4 मई) को गूगन ने खास डूडल उनको समर्पित करते हुए बनाया. हमीदा बानो को आजाद भारत का पहला महिला पहलवान माना जाता है. वह अपने दौर में शीर्ष की पहलवान थीं.वह करीब 300 से अधिक दंगल भी जीती थीं.
Also Read : Varanasi: राहुल को बताया कृष्ण, भाजपा को ‘जरासंध’…
मात्र 1 मिनट 34 सेकंड में जीता था मैच
वर्ष 1954 को आज के दिन ही हमीदा ने मात्र 1 मिनट 34 सेकंड में मशहूर पहलवान बाबा पहलवान को हरा दिया था, जिसके बाद बाबा पहलवान ने हमेशा के लिये कुश्ती छोड़ दी थी. वहीं इसी जीत को याद करते हुए गूगल ने आज अपना डूडल भारत की महिला पहलवान को समर्पित किया है.
अलीगढ़ में हुआ था जन्म
हमीदा बानो का जन्म 1900 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पास एक गांव में हुआ था. वह एक पहलवान परिवार में जन्मी थी जिसके कारण उन्होंने बचपन से ही पहलवानी के दांवपेच सीख लिया था. वहीं हमीदा का रोजाना खुराक भी काफी मात्रा में रहता था, जिसे फॉलो करना हर किसी की बस की बात नहीं थी. हमीदा रोजाना 6 लीटर दूध, 2 लीटर फलों का जूस, 1 किलो मटन, 450 ग्राम मक्खन, 6 अंडे, 1 किलो बादाम, 2 बड़ी रोटियां और 2 प्लेट बिरयानी खाती थीं. वहीं प्रतिदिन के 24 घंटों में वह 9 घंटे सोती थीं और 6 घंटे एक्सरसाइज करती थीं. इस डाइट के कारण बानो का वजन 108 किलो रहा और उनकी हाइट 5 फीट 3 इंच थी. वहीं उनके इसी ताकत के कारण उनकी तुलना तबके प्रसिद्ध अमेरिकी अमेजॉन से हुई थी इसीलिये उन्हें अलीगढ़ की अमेजॉन कहा जाने लगा था.
लाहौर के पहलवान ने लड़ने से कर दिया था इंकाऱ
बता दें कि तब लाहौर के मशहूर गामा पहलवान से लड़ने को लेकर हमीदा ने इंकार नहीं किया था. हालांकि आखिरी समय में लाहौर के पहलवान ने उनसे लड़ने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह किसी महिला पहलवान से कुश्ती नहीं लड़ेंगे. दावा किया जाता है कि हमीदा ने 300 से अधिक दंगल में जीत हासिल की थी. वहीं वर्ष 1954 में हमीदा बानो का सामना रूस की पहलवान नेरा चिस्टलीन से मुंबई मे हुआ था. इस मुकाबले में हमीदा ने रूस की फीमेल बियर से मशहूर पहलवान को तुरन्त ही हरा दिया था. जिसके बाद उन्हें भारत के अलावा पूरे विश्व में भी प्रसिद्धि मिली थी.