जानें किस वित्तमंत्री ने कितनी बार पेश किया बजट ?
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया गया है. इस साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सात बार लगातार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन ऐसा करने वाली वह कोई अकेली वित्तमंत्री नहीं हैं, बल्कि इससे पहले भी कई सारे ऐसे वित्तमंत्री रहे हैं जिन्होंने इनसे भी ज्यादा बार बजट पेश किया. ऐसे में आइए जानते है कौन हैं वे वित्तमंत्री जिन्होंने एक से ज्यादा बार पेश किया केंद्रीय बजट….
जाने किस वित्तमंत्री ने कितनी बार पेश किया बजट
मोरार जी देसाई
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्तमंत्रियों में सबसे पहला नाम है वित्तमंत्री मोरारजी देसाई का, जिन्होंने अब तक जितनी बार बजट पेश कर जो रिकॉर्ड बनाया है. उससे तोड़ पाना मुश्किल है. मोरार जी ने साल 1959 से 1964 के बीच में कुल 10 बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया था. इसे आज तक कोई वित्तमंत्री तोड़ नहीं पाया है.
पी. चितंबरम
इस कडी में दूसरा नाम वित्तमंत्री पी. चितंबरम का है, जिन्होंने अपने तीन कार्यकाल को मिलाकर कुल 9 बार बजट पेश किया है. चितंबरम ने साल 1996-1997, 2004-2008 और 2012 से 2014 के बीच कुल 9 बार बजट पेश किया था.
प्रणब मुखर्जी
वहीं इस कड़ी में तीसरा नाम पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का है, जिन्होंने अपने दो कार्यकाल को मिलाकर कुल 8 बार बजट पेश किया. मुखर्जी ने साल 1982 से 1984 और 2009 से 2012 के बीच कुल 8 बार बजट पेश किया था.
Also Read: ..जब पेश होने से पहले ही लीक हो गया था बजट !
मनमोहन सिंह
इस कड़ी में चौथा और आखिरी नाम पूर्व पीएम और मशहूर अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह का है, जिन्होंने साल 1991 – 1996 के बीच कुल 6 बार बजट पेश किया था. उनके इन बजटों की काफी सराहना भी की गयी थी.