लखनऊ: गोमती नदी के बीचों-बीच है महादेव का 90 वर्ष पुराना मंदिर, दर्शन करने नाव से जाते हैं भक्त, जानें इतिहास

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐसी कई अद्भुत इमारतें और मंदिर हैं, जिनका अपना एक गौरवशाली इतिहास है. लेकिन, यहां पर महादेव का इकलौता ऐसा मंदिर है जो गोमती नदी के बीच में स्थित है. इस मंदिर में शिवभक्त दर्शन करने के लिए नाव से आते हैं. करीब 90 वर्ष पुराने इस शिव मंदिर का नाम गोमेश्वर महादेव मंदिर है. खास बात यह है कि महादेव मंदिर के सेवक राजू गौतम नाव चलाते हैं और भक्तों से किसी भी तरह के पैसे नहीं लेते हैं, जो जितने पैसे देता है वह रख लेते हैं. तो आइये जानते है महादेव मंदिर के इतिहास के बारे में…

लखनऊ में गोमती नदी पर स्थित महादेव के गोमेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना वर्ष 1932 में की गई थी. पहले यह मंदिर किनारे पर था, लेकिन जब बाढ़ आई तब मंदिर नदी के बीचों-बीच चला गया. अब यहां पर दर्शन करने के लिए भक्तों को नाव का सहारा लेना पड़ता है. सबसे पहले मंदिर में पहुंचने के लिए उपासना स्थल पहुंचना होगा जो कि मनकामेश्वर मंदिर से थोड़ा पहले है. इस स्थल पर पहुंचने के बाद जैसे ही नीचे उतरेंगे तो थोड़ा अंदर जाने पर मंदिर नजर आ जायेगा.

Lucknow Gomeshwar Mahadev Temple

 

नाव के मंदिर के करीब पहुंचते ही यहां मंत्रों की ध्वनि सुनाई देती है. साथ ही मंदिर में प्रवेश करने पर तो यहां परमशांति की अनुभूति होती है. गोमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा बर्फानी की एकदम सफेद शिवलिंग विराजमान हैं. ऐसी शिवलिंग लखनऊ में कहीं नहीं है. इस मंदिर में भोलेनाथ के अलावा राम भक्त हनुमान, भोलेनाथ का पूरा परिवार और संतोषी मां की भी प्रतिमा है. यहां पर हवन कुंड है.

Lucknow Gomeshwar Mahadev Temple

 

चारों ओर पानी से घिरा हुआ होने की वजह से मंदिर के आसपास बत्तख और कबूतर नजर आ जाएंगे. गोमेश्वर महादेव मंदिर सुबह 8:00 बजे खुल जाता है और रात में 11:30 बजे बंद होता है. शिवलिंग का मुख उत्तर दिशा की ओर है. यहां पर आरती का समय सुबह 8:00 बजे और रात में 7:30 बजे है.

 

Also Read: ये हैं भारत के अजब-गजब मंदिर, कहीं शराब-सिगरेट का चढ़ावा तो कहीं बाटी-चोखा और चाउमीन का भोग

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More