Kisan Andolan: तीसरे दौर की वार्ता में भी नही बनी बात, किसान दे रहे आंदोलन को धार

टिकैत ने भी भारत बंद के समर्थन की अपील

0

दिल्ली: केंद्र सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे देशभर के किसान संगठनों से केंद्र सरकार की तीसरे दौर की वार्ता में भी कोई बात नही बनी. इसको देखते हुए किसानों संगठनों ने आज एक बार फिर भारत बंद का आवाहन किया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के भारत किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी भारत बंद के समर्थन की अपील की है. टिकैत ने किसानों के समर्थन में कहा है कि 16 फरवरी को वे गन्ने की छोल और तौल दोनों बंद रखें.

टिकैत ने बताया आंदोलन का नया तरीका-

किसानों के प्रदर्शन के दौरान वेस्ट यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में नए तरीके से शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि दिन में वह खेतों में न जाए. वहीं व्यापारी भी दुकानों को बंद रखे. भारत बंद को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह आंदोलन की एक नई विचारधारा और नया तरीका है.

किसानों की मांग-

किसानों ने आज भारत बंद के बीच व्यापारियों से अपील है कि वह इस बंद में सहयोग करते हुए दुकानों को बंद रखे. किसानों की मांग है कि एमएसपी पर कानून बने, 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को एनजीटी के नियम से बाहर किया जाए, गन्ना मूल्य पर सरकार फिर से विचार करे. लखीमीपुर खीरी के पीड़ित किसानों को न्याय मिले. 14 दिन में गन्ना भुगतान हो और लेट होने पर किसानों को ब्याज मिले.

किसान नेताओं से रणनीति पर चर्चा

राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भी निर्णय लिया जाएगा, उसमें आगे की रणनीति बनेगी. उन्होंने कहा, जो घटनाक्रम खासतौर से पंजाब और हरियाणा में चल रहा है, उसके बारे में रणनीति बनेगी. मासिक बैठक में अन्य राज्यों से 15 से 20 लोग आ सकते हैं. माेर्चा के अन्य नेताओं से टेलीफोन पर बात होगी.

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में आज भारत बंद का आह्वान

किसान नेता- जारी रहेगा आंदोलन

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा. हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा. ये हम किसानों से भी अपील करेंगे. उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है. हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना जारी रखेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More