पूर्वांचल की राजनीति में कितना बदलाव आ गया है. आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र के लोगों को कभी रुढ़ीवादी कहा जाता रहा, लेकिन इस क्षेत्र ने राजनीतिक तौर पर बहुत विकास किया. पूर्वांचल ने ही देश को कई प्रधानमंत्री तो प्रदेश को मुख्येमंत्री दिया. अब किन्नर समाज को सम्मान देने का काम कर रहा है. वर्ष 2024 के चुनाव में यह प्रत्यक्ष दिखाई देने लगा है. कभी सामजिक रूप से भेदभाव के कारण उपेक्षित रहने वाला समाज इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राजनीतिक तौर पर यह समाज इतना मजबूत हो गया है कि चुनावी मैदान में भी ताल ठोक रहा है और जीत भी हासिल कर रहा है. हाल ही में हुआ निकाय चुनाव इसका बेहतरीन उदाहरण है. किन्नार समाज से जुड़े प्रत्याशी ने मुगलसराय नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया.
Also Read : रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी
इतना ही नहीं एक दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्व्र किन्नर हिमांगी सखी ने समर्थकों के साथ समर्थन दिया तो गुरुवार को भी समाज का एक धड़ा राजनीतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के साथ भी खड़ा हो गया. वाराणसी व आसपास के क्षेत्रों के किन्नर समाज के प्रमुख किन्नरों का एक प्रतिनिधिमंडल अपने समूह के साथ अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचा. उन्हें किन्नर समाज की ओर से समर्थन देने की घोषणा की.
महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही जनता
इस अवसर पर किन्नर समाज ने आशीर्वाद देते हुए राय को विजय की शुभकामनाएं दी. इस दौरान समाज के साथ अजय राय ने बैठक की. किन्नर नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों और विकट मंहगाई से पूरा समाज पीड़ित है और त्राहि-त्राहि कर रहा है. इसलिए किन्नर समाज ने आम सहमति से अजय राय को वाराणसी में समर्थन देने का संकल्प पारित किया. कहा कि हम उस संकल्प से अवगत कराने और विजय का आशीर्वाद लेकर यहां आये हैं.
किन्नर समाज के समर्थन का जताया आभार
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि आप सबके समर्थन और आशीर्वाद के लिए हम आभारी हैं और समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने के लिए वचनबद्ध हैं. सत्ता के स्वार्थ, दबाव व दमन के हर हथकंड़े से लड़कर समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष ही मेरी साख और मेरी पूंजी रही है. आप सबके हर मौके पर खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा. इस अवसर पर कांग्रेस और सपा की महिला शाखा के पदाधिकारियों के साथ किन्नर समाज की ओर से सलमान किन्नर (राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर महासभा), रंजन किन्नर (काउंसलर), विक्की पटेल (वाराणसी किन्नर समाज प्रभारी) और किन्नर समाज पुजारी जिसानी मौजूद रहीं.