पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मोदी को कहा आतंकवादी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘निर्वाचित आतंकवादी’ कहा है। आसिफ ने यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान की प्रतिक्रिया में की, जिसमें सुषमा ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने और उसका निर्यात करने का आरोप लगाया था।
also read : सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह विवादित बात भारतीय प्रधानमंत्री के लिए कही
पाकिस्तान एक न्यूज चैनल ‘कैपिटल टॉक’ कार्यक्रम में एक साक्षात्कार के दौरान आसिफ ने कहा कि सुषमा स्वराज को पाकिस्तान पर आतंकवाद को निर्यात करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ‘वह देश (भारत) खुद एक आतंकवादी चला रहा है।
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन
आसिफ ने सुषमा स्वराज का भी जिक्र किया…
आसिफ ने कहा, “सुषमा स्वराज ने हम पर (पाकिस्तान पर) आतंकवाद को निर्यात करने का आरोप लगाया है, (हालांकि) एक आतंकवादी (भारत में) देश का प्रधानमंत्री है।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
आरएसएस को भी कहा भला बुरा
आसिफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा, “गुजरात में मारे गए मुसलमानों की हत्या का खून मोदी के हाथों में लगा है।
हालाकि भारत की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही दी गई उम्मीद है कि भारत जल्द इन झूठे आरोपो का मुह तोड़ जवाब देगा ।
इस्लामाबाद केवल हमारे साथ लड़ने में लगा है
सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की तबाही, मौत और अमानवीयता के दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक के रूप में निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद केवल हमारे साथ लड़ने में लगा है और उसने शांति और वार्ता को खारिज किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)