खो-खो विश्वकप 2025 से पहले खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी केकेएफआई बड़ा ऐलान किया है. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को खो-खो विश्वकप के पहले सीजन को बढावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. इसकी घोषणा केकेएफआई द्वारा बीते बुधवार को की गई थी. वहीं आपको बता दें कि खो-खो विश्वकप के मैचों का आयोजन नए साल में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में किया जाएगा.
यह घोषणा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में मीडिया के सामने की गई. इस दौरान केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी और भारतीय पुरुष तथा महिला खिलाड़ी संग कोच भी उपस्थित थे.
सलमान ने जताई खुशी
केकेएफआई के इस घोषणा पर अभिनेता सलमान खान ने खुशी जाहिर करते हुए खेल के साथ अपने इतिहास को भी याद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, “मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है ! यह सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह भारत की मिट्टी, भावना और ताकत को श्रद्धांजलि है. हम सभी ने जिनमें मैं भी शामिल हूं, अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है. उन्होंने आगे कहा कि “यह एक ऐसा खेल है जिसमें लगातार एक्शन और निरंतर जोश है, जिसने पहले ही वैश्विक ध्यान आकर्षित कर लिया है. आइए हम सब मिलकर वैश्विक मंच पर खो-खो की आत्मा का जश्न मनाएं.”
टूर्नामेंट में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें लेगी हिस्सा
खो-खो विश्व कप में एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें भाग लेंगी. इसमें 24 देश शामिल होंगे और यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जा रहा है. पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए एक डेमो मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतीक वाइकर, आदित्य गणपुले, रामजी कश्यप, दिलीप खांडवी, सुयश गरगेट, गौतम एम.के., सचिन भार्गव, विशाल, अरुण गुंकी, प्रियंका इंगले, मगई माझी, मुस्कान, मीनू, चेत्रा बी, नसरीन, रेशमा राठौर और निर्मला पांडे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. कहा जा रहा है कि यह टूर्नामेंट एक बेहतरीन आयोजन होगा, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को खेल के रोमांच का अनुभव प्रदान करेगा. केकेएफआई समान अवसर प्रदान करने पर जोर दे रहा है और इसलिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक समान मंच तैयार किया गया है.
Also Read: ऑस्कर रेस से बाहर हुई ”लापता लेडीज”…
केकेएफआई के अध्यक्ष ने सलमान का किया आभार व्यक्त
केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सलमान खान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि,” उनकी उपस्थिति विश्व कप में और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी. हम सलमान खान के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे प्रिय मिट्टी के खेल के लिए योगदान दिया. उनका खेल के प्रति जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है और हमें पूरा विश्वास है कि वह आगामी विश्व कप के प्रति देशभर में उत्साह पैदा करेंगे. हमने खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को शानदार सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश की है और हम प्रशंसकों को यह दिखाने के लिए उत्सुक हैं कि हमने उनके लिए क्या खास तैयार किया है.”