आज से खरमास शुरू, जानें अपनी राशि के अनुसार कौन से करें कार्य…

13 अप्रैल को ख़त्म होगा खरमास

0

Kharmas 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास ( KHARMAS ) शुरू हो जाता है. कहते है हैं कि खरमास में शुभ कार्य नहीं होते हैं. ज्योतिषि वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार सूर्य 14 मार्च को दोपहर 3.12 बजे कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा और 13 अप्रैल को ख़त्म होगा.

इन कार्यों पर रहेंगे रोक-

ज्योतिषियों के अनुसार, जब भगवान सूर्य गुरु की राशि मीन या धनु में प्रवेश करते हैं तो गुरु काफी कमजोर होता है. इस दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस दौरान किये गए कार्यों पर गुरु का प्रभाव नहीं पड़ता है. खरमास में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता है. इन दिनों में विशेष रूप से मंत्र जाप, दान और स्नान करने का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इन दिनों में भागवत कथा सुननी और पढ़नी चाहिए. खरमास में खुद को शांत रखना चाहिए और तामसिक भोजन करने से परहेज करना चाहिए.

कब से कब तक है खरमास 2024?…

वैदिक शास्त्रों के नौसार ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसी के साथ खरमास का प्रारंभ होगा, जबकि 13 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा और हिन्दू धर्म में शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.

खरमास में राशियों पर असर…

कहते हैं जब सूर्य अपनी चल बढ़ता है तो राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि इस दौरान किन राशियों पर पड़ेगा कौन सा प्रभाव-
मेष वालों को आंखों और यात्राओं का ध्यान रखना होगा.
वृष वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.
मिथुन वालों को पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा.
कर्क वालों को स्वास्थ्य और यात्राओं का ध्यान रखना चाहिए.
सिंह वालों को दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए.
कन्या राशि वाले अपने वैवाहिक जीवन का ध्यान रखे.
तुला राशि वालों को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखना होगा.
धनु राशि वाले अपने स्वास्थ्य और करियर का विशेष ध्यान रखें.
मकर राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.
कुम्भ राशि वाले आंखों और चोट-चपेट का ध्यान रखें.
मीन राशि वालों के करियर में आकस्मिक परिवर्तन होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More