INDIA गठबंधन के अध्यक्ष बने खड़गे, संयोजक पद से नीतीश का इनकार

0

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन INDIA का अध्यक्ष नियुक्त् कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच कई दिनों की आपसी जद्दोजहद के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक का प्रमुख पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि उन्हें कोई भी पद नहीं चाहिए और न ही इसकी लालसा है. बता दें कि शनिवार की बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी शामिल नहीं हुए. इन दोनों से राय लेने के बाद ही विपक्षी गठबंधन अगला कदम उठाएगा.

Also Read : Varanasi News: मालाबार शोरूम में सेल्समैन को झांसा देकर आभूषण उडाने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार

नीतीश बोले- मुझे नहीं पद की लालसा

नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद बैठक में यह तय किया गया कि संयोजक पद के मामले में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से चर्चा के बाद ही कोई निर्णया किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में एक कायम करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है. संयोजक पद के लिए अभी भी गठबंधन के भीतर से ही खींचतान होने लगी है. इस गठबंधन का घटक दल जनता दल यूनाइटेड की चाहत थी कि उसके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए, लेकिन टीएमसी ने इसका विरोध कर दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि उन्हें विपक्षी गठबंधन में किसी पद की लालसा नहीं है. नीतीश के बयान के बाद विपक्षी गठबंधन की राह और जटिल हो गई है.

कांग्रेस से ही किसी व्यक्ति को मिले पद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट स्पनष्ट रूप से जता दिया है कि विपक्षी गठबंधन के किसी भी पद में उनकी दिलचस्पी नहीं है. संयोजक पद पर अपना रूख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ही किसी व्यक्ति को संयोजक बनना चाहिए. मालूम हो कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को बैठक हुई. इसमें पार्टियों की नाराजगी दूर करते हुए आम राय बनाने की कोशिश की गयी. इस बैठक में 12 विभिन्न दलों के प्रमुख शामिल हुए. अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बैठक से दूरी बनाये रखे. जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि सीट बंटवारे में इंडिया गठबंधन को शीघ्रता लानी होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More