वाराणसी में बरात पर होगी खाकी की नजर, पुलिस कमीश्नर का खास निर्देश
वाराणसी के पुलिस कमीश्नर मोहित अग्रवाल ने बरात के चलते पैदा हो रही यातायात की समस्या को देखते हुए सख्त रूख अपनाया है. उन्होंने सड़कों पर बरात निकलने के दौरान सुगम यातायात के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके लिए यातायात व्यवस्था में लगे यातायात/सिविल पुलिस के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रात्रि 11.00 बजे तक लगाये जाने को कहा है. विशेष कर जिन स्थानों पर मैरेज हॉल/बरात घर स्थित है. थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सायं 08.00 बजे से 11.00 बजे रात्रि तक स्वयं भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करेंगे. पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त भी रात्र में भ्रमणशील होकर यातायात व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे.
एक-तिहाई भाग से अधिक सड़क पर बरात न चले
सड़कों पर यदि कोई बरात निकाली जा रही है तो उसके आयोजक व बैण्ड/डीजे वाले की यह जिम्मेदारी तय की जाये की उनके कुछ व्यक्ति रस्सा लेकर इस प्रकार चले की एक-तिहाई भाग से अधिक सड़क पर बरात न चले ताकि दो-तिहाई सड़क पर आम जनता के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. बरात आयोजक द्वारा निर्देशों का पालन न करने व जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर वीडियोग्राफी कराकर सम्बन्धित बारात के आयोजक व बैण्ड/डीजे वाले के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए.
Also Read: वाराणसी : पुलिस से बचने के लिए नहीं, जान की सुरक्षा को पहने हेलमेट
पार्किंग में कर्मचारी नियुक्त हों
मैरेज लॉन/बरात घर/बैंकेट हॉल होटल के मालिकों को निर्देशित किया जाए की अपने मैरेज लॉन/होटल के बाहर सुचारू रूप से वाहन पार्क किये जाने के लिए अपने कम से कम 4 कर्मचारी नियुक्त करें ताकि बेतरतीव पार्किंग के कारण सड़क पर जाम न लगें. मैरेज लॉन/बरात घर/बैंकेट हॉल होटल में निर्धारित पार्किंग के स्थान पर वाहनों की पार्किंग करायी जाए अगर पार्किंग स्थल का प्रयोग किसी अन्य कार्य में लाया जा रहा है तो सम्बन्धित थाना प्रभारी उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. बताते चलें कि इन दिनों रोजाना देर रात तक जाम की हालत बनी रहती थी तमाम शिकायतों के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था लिहाजा अब इस आदेश से यातायात को राहत मिली नजर आएगी.