केशव प्रसाद मौर्या और नितिन गडकरी ने संगम में लगाई ‘आस्था की डुबकी’
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही दोनो ने संगम में स्नान के बाद पूजा अर्चना की।
प्रयागराज तीर्थ में कुंभ में आज संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया। देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की। @PrayagrajKumbh @kpmaurya1 @ahir_hansraj pic.twitter.com/MDCKDIH4ab
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 8, 2019
यहां गडकरी रिवरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रयागराज में चार रिवरपोर्ट बनाए जाएंगे। पानी का जहाज काशी से प्रयागराज आएगा। मार्च के पहले हफ्ते में ये योजना शुरु की जाएगी। बांग्लादेश म्यांमार तक माल ढुलाई होगी।
पहले रिवरपोर्ट का गडकरी ने शुभारंभ किया। प्रयागराज से दिल्ली तक नाव से जा सकेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री ने डिप्टी सीएम केशव मोर्या की तारीफ की। कहा कि केशव मोर्या अच्छा काम कराया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)