दर्जी के बेटे ने रचा इतिहास, मिला 19 लाख का पैकेज

0

केरल के कोल्लम शहर के रहन वाले जस्टिन फर्नांडिज़ ने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि जिस आईआईएम नागपुर में उन्होंने पढ़ाई की है, वहां उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। जस्टिन(Justin) एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं, उनके पास अपन बाकी क्लासमेट्स जैसे संसाधन नहीं थे, मगर उन्होंने जो किया है उस पर उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा है। जस्टिन को 19 लाख रुपये सालाना का जॉब पैकेज मिला है, जो आईआईएम नागपुर में एक रेकॉर्ड है।

दो वक्त की रोटी भी मुश्किल थी

जस्टिन के स्कूली दिनों से ही उनके परिवार का दो टाइम का खाने का जुगाड़ कर पाना मुश्किल था, मगर जस्टिन ने हमेशा अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस किया। जस्टिन को हैदराबाद की कंपनी वैल्यू लैब्स ने असिस्टेंट डायरेक्टर का पद और 19 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है। जॉब प्रोफाइल और पैकेज दोनों ही मामलों में जस्टिन ने आईआईएम नागपुर में एक रेकॉर्ड बनाया है।

Also Read : मक्का मस्जिद ब्लास्ट : ‘बम धमाके करने वाले नाथूराम गोडसे की ‘नाजायज’ संतान’

बेहद तंगी हालत में की पढ़ाई

जस्टिन ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से टेलरिंग का काम करता था, मगर उद्योगीकरण के कारण उनके इस काम को काफी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया, ‘मेरा दादाजी टेलर थे, बाद में पिता ने भी यही काम शुरू कर दिया। मगर रेडीमेड कपड़ों के दौर ने हमारे परिवार और हम जैसे कई परिवारों के इस रोजगार को भारी नुकसान पहुंचाया। इस काम में इतना पैसा भी नहीं था कि हमारे घर का खर्च चल सके। उन्होंने बताया, ‘पीडीएस के तहत मिलने वाले सरकारी राशन से हमारा घर चलता था। साल में बमुश्किल हमारे परिवार की कमाई 50 हजार रुपये हो पाती थी।’

स्कॉलरशिप से मिली मदद

जस्टिन ने बताया कि मेरी आंटी को इसका अहसास था कि पढ़ाई ही हमारे परिवार का भविष्य बदल सकती है, इसलिए उन्होंने इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और मेरी और मेरी बहन की बारहवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उन्होंने ही उठाया। जस्टिन का त्रिवेंद्रम स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में ऐडमिशन होने के बाद पढ़ाई का सारा खर्च स्कॉलरशिप से निकलने लगा। आईआईएम आने से पहले जस्टिन ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में करीब 2 साल काम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More