केरल: आईटीआई छात्राओं को पीरियड्स के दौरान मिलेगा 2 दिन का अवकाश…

0

केरल सरकार ने राज्य के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITIs) में पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए एक अहम कदम उठाया है. अब इन छात्राओं को हर महीने 2 दिन की छुट्टी पीरियड्स के दौरान दी जाएगी. यह फैसला राज्य के जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी की ओर से लिया गया है. ऐसा शारीरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. शिक्षा मंत्री वी. सिवानकुट्टी ने गुरुवार को इस निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे स्किल-ट्रेनिंग कार्यक्रमों के तहत महिलाओं की शारीरिक जरूरतों को समझते हुए लिया गया निर्णय बताया है.

शिक्षामंत्री ने बयान में कही ये बात…

पीरियड के दौरान महीने में 2 दिन के अवकाश की घोषणा करते हुए केरल के शिक्षामंत्री ने कहा है कि, ”आज महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं. मजबूत शारीरिक जरूरत वाले कौशल-प्रशिक्षण में भी अच्छा कर रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने 2 दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि, केरल में 100 से अधिक आईआईटी सेंटर मौजूद है, इनमें पढने वाली सभी छात्राओं को निश्चित तौर पर इस फैसले का लाभ मिलेगा और केरल सरकार के फैसले से कितनी लड़कियों को सुविधा मिलेगी, इसका पूरा आंकड़ा एकत्र किया जाएगा.

बीते साल विश्वविद्यालयों में मासिकधर्म अवकाश की हुई थी घोषणा

इसके साथ ही पिछले साल केरल उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म छुट्टी की घोषणा की थी. इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने ITI छात्रों के लिए एक और राहत प्रदान करते हुए शनिवार को उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से छात्रों को हर शनिवार को छुट्टी मिलेगी. हालांकि, अगर वे चाहें तो इस दिन को ट्रेनिंग से जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: आखिर क्यों पुरुष होते हैं गंजेपन के शिकार?

इसके अलावा, आईटीआई के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. अब पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगी. इस बदलाव से छात्रों को बेहतर शारीरिक आराम और समय का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी. केरल सरकार का यह कदम महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है और यह उनके स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More