UP की गर्मी बनी काल, स्लीपर कोच में हुई केरल के चार लोगों की मौत
भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चढ़ते पारे ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में सोमवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के इतिहास में अभी तक का सबसे उच्चतम सोमवार का तापमान रहा।
उत्तर प्रदेश में भी इस भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को मथुरा का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो बांदा का 49.20 डिग्री सेल्सियस इस तपती और जला देने वाली गर्मी ने यूपी घूमने आए केरल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे चार यात्रियों की जान ले ली।
केरल एक्सप्रेस पर चार यात्रियों की मौत भीषण गर्मी से हुई है जबकि एक यात्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, सोमवार शाम को केरल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बेचैनी सी लग रही थी। इसके बाद जब तक ट्रेन झांसी पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतकों के शवों को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सभी यात्री आगरा से कोयंबटूर जा रहे थे और एस-8 और एस-9 कोच में बैठे थे।
सभी मरने वाले 68 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे जो वाराणसी और आगरा का दौरा करके लौट रहे थे। मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ट ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कोयंबटूर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: जल रहा भारत,तपती गर्मी ने ली 30 लोगों की जान
यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, आ गया मानसून, केरल में हो रही झमाझम बारिश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)