केरल : एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित
केरल में कोरोना के एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित होने का मामला सामने आया है...
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल में कोरोना के 5 और तमिलनाडु में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 39 पहुंच गई है।
शनिवार को लद्दाख के 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले दिनों ईरान की यात्रा से लौटे हैं। वहीं तमिलनाडु में भी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और यह व्यक्ति ओमान से लौटा है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इन 5 नए मामलों के साथ भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है, हालांकि इनमें से 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ईरान से भारतीयों को लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वही दो अमेरिकी नागरिक जो भूटान में पॉजिटिव पाए गए हैं, वे भारत के कई शहरों की यात्रा कर चुके हैं। इनके संपर्क में आने वाले 150 से अधिक लोगों की भी जांच की जा रही है। शनिवार की सुबह ईरान से 108 नमूने लाए गए हैं, जिनकी जांच एम्स की प्रयोगशाला में की जा रही है।
कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूकता के लिए एक विशेष मोबाइल फोन कॉलर ट्यून शुरू की गई है। अगर आप किसी को नंबर डॉयल करते है, तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संदेश प्रचारित होता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना को रोकने है तो यमराज को करें प्रसन्न!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचें लोग