केजरीवाल का एलान, साजिश या सत्ता का मास्टर प्लान ?….
दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चुनाव
दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज एक बार फिर अपने इस्तीफे का एलान कर सभी को चौंका दिया है. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज उन्होंने पार्टी दफ्तर में सार्वजनिक इस्तीफे का एलान किया. उन्होंने एलान किया कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक भी कहा कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती तब तक वह इस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
केजरीवाल के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी केजरीवाल सभी को चौंका चुके हैं.
2014 में भी दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले केजरीवाल का यह कदम सभी को हैरान कर रहा है, लेकिन केजरीवाल है कि कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले 2024 में भी वह इस्तीफ़ा देकर सत्ता में लौटे थे. आंदोलन से निकले राजनीति में आए केजरीवाल दिल्ली के सत्ता में करीब 10 साल से बैठे हैं.
कांग्रेस से गठबंधन टूटने पर दिया था इस्तीफ़ा…
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी 2013 से दिल्ली की सत्ता में है. इस दौरान हुए विधानसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस ने मिलकर दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसमें AAP को 28 और कांग्रेस को 8 में जीत मिली. जबकि भाजपा सबसे बड़ी 32 सीट जीतकर बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसी के चलते केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाई लेकिन 49 दिन के बाद दोनों के बीच गठबंधन टूट गया. इसके बाद फिर से दिल्ली में चुनाव हुए और आम आदमी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ गई.
संदीप दीक्षित ने बताया नाटक…
गौरतलब है कि केजरीवाल के इस्तेफे के एलान के बाद कांग्रेस नेता और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने इसे नाटक बताया है. उन्होंने कहा कि अगर इस्तीफा देना था तो दो दिन बाद क्यों ? उन्हें तो बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.
ALSO READ: बुरी फंसी अमेजन और फ्लिपकार्ट, सामने आया काला सच…
ALSO READ: वाराणसीः गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को लगा छूने, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा तेज…
बता दें कि केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद सीएम पद के लिए जिन नामों की चर्चा है उसमें दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ,कैलाश गहलोत ,आप विधायक कुलदीप कुमार, सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम शामिल है. वहीं, सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम आमने आ रहा है. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधायकों की बैठक होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि अगला सीएम कौन होगा.