पंजाब-हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी केजरीवाल की INDIA गठबंधन से अलग होंगी राहें, किया ये बड़ा ऐलान
देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटी हुई हैं. एनडीए को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए बना इंडिया अलायंस धीरे-धीरे टूट रहा है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले पंजाब में अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद हरियाणा और अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है.
आज (11 फरवरी) पंजाब के तरनतारन में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भी अकेले चुनावी बिगुल फूंकेंगे. अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस बार ठान लिया है कि दिल्ली की सभी 7 सीटें आम आदमी पार्टी को देंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को डर सता रहा है कि केंद्र में आप की सरकार बन जाएगी. भाजपा सिर्फ देश में AAP से डरती है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी तेजी के साथ बढ़ी है. आम आदमी पार्टी 10 साल का एक छोटा बच्चा है. इस छोटे से बच्चे ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की नाक में दम करके रख दिया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी वालों की नींद छीन ली है, उन्हें सोने नहीं देती है. आम आदमी पार्टी के लोग उनके सपने में रात को भूत की तरह आते हैं.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि एक 10 साल की छोटी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में सरकार बना ली. गुजरात और गोवा में विधायक बन गए हैं. जहां चुनाव लड़ते हैं, वहां जमकर वोट पार्टी को मिलते हं, यही वजह है कि बीजेपी को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह से आप आगे बढ़ती रही तो केंद्र में भी AAP की सरकार बन जाएगी.