बैठक के बाद बोले केजरीवाल- पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया
कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Kejriwal ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल से आगे लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय की प्रशंसा की है।
एक ट्वीट में, Kejriwal ने कहा कि अगर लॉकडाउन हटा लिया गया तो देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हासिल सबकुछ समाप्त हो जाएगा।
Kejriwal : आज हमारी स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर
Kejriwal ने कहा, “प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही निर्णय लिया है। आज हमारी स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है, क्योंकि हमने शुरुआत में ही लॉकडाउन कर दिया था। अगर इसे बंद कर दिया गया तो, इस लड़ाई में हमने जो भी प्राप्त किया है, वो खत्म हो जाएगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी है।”
Kejriwal ने यह ट्वीट, प्रधानमंत्री की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद किया।
कोरोना की वजह से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और अधिकतर राज्यों ने इसमें विस्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हादसे में मासूमों की मौत पर परिजनों ने नाक रगड़कर की न्याय की मांग
संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा
देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा हुई। आज रात पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो लॉकडाउन को लेकर कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक मासूम समेत 5 की मौत
अटकलें तेज
कोरोना पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद इस बात की अटकलें तेज हैं कि पीएम मोदी देश में लॉकडाउन 2 हफ्ते और बढ़ा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी आज रात या फिर कल सुबह लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि देश में घोषित 21 दिन के लॉकडाउन की समयसीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। अगर 2 हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ता है तो फिर यह तारीख 28 अप्रैल तक बढ़ जाएगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह देश को लॉकडाउन की नई समयसीमा के बारे में बता सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए राहत का ऐलान कर सकते हैं। चर्चा है कि किसानों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की थी। पहले लॉकडाउन की घोषणा उन्होंने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में की थी। उसी रात 12 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन लागू हो गया था।
मीटिंग में क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग मीटिंग में कहा, “लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)