केजरीवाल का मास्टरस्ट्रोक, बस और मेट्रो में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आगामी चुनावों को लेकर अपनी पुरानी रणनीति के साथ नई तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल सीएम केजरीवाल बिजली हाफ और पानी माफ योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के बाद अब महिलाओं को मेट्रो और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कराने जा रहे हैं।
महिलाओं के लिए बड़ी योजना लाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार:
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो का सफ़र मुफ्त करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से जल्द प्रस्ताव लाने को कहा है।
मेट्रो काॅरपोरेशन से माँगा प्रस्ताव:
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सवाल किया कि वह इस योजना को कैसे लागू करेगा? मुफ्त पास की व्यवस्था होगी या कोई अन्य विकल्प होगा? अनुमान है कि योजना को लागू करने पर सरकार पर प्रति वर्ष करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
Read Also: सरकार आते ही जेब पर बढ़ा बोझ, महंगी हुई रसोई गैस
मेट्रो में मुफ्त सफर को लेकर अड़चने:
केजरीवाल सरकार की मंशा है कि यह योजना बसों और मेट्रो में एक साथ लागू की जाएं। सरकारी बसों में मुफ्त सफर को लेकर तो सरकार के लिए अड़चन नहीं है लेकिन मेट्रो में सुरक्षा की दृष्टि से इसे लागू कर पाना थोड़ा मुश्किल है।
एक हजार करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च:
बता दें कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की और पूछा कि यह योजना हर हाल में हमें लागू करनी है। मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए वह डीएमआरसी को भुगतान करेगी। वहीं मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ का खर्च प्रति वर्ष आएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के मंत्री अब नहीं कर सकेंगे बैठकों में फोन का इस्तेमाल
विधानसभा चुनाव 2020 के लिए केजरीवाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक
केजरीवाल सरकार की इस योजना को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के जरिये ‘आप’ दिल्ली की सत्ता में वापसी के प्रयास में जुट गयी है।