मिथिला के ‘पाग’ पर डाक टिकट जारी

0

मिथिला की संस्कृति को ध्यान में रखकर भारत सरकार के डाक विभाग ने ‘पाग’ पर डाक टिकट जारी किया है। मिथिला की इस सांस्कृतिक धरोहर को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा सम्मान दिया गया है। गौरतलब है कि पाग को राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मिथिलालोक फांउडेशन पिछले कुछ वर्षो से ‘पाग बचाउ’ अभियान चला रहा है। इस अभियान से अब तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा मैथिल जुड़ चुके हैं।

महत्व को बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए

पाग डाक टिकट पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने कहा कि पाग मिथिला की सांस्कृतिक पहचान एवं धरोहर है। भारत सरकार द्वारा इसे मान्यता मिलने से मिथिला को ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति को मजबूती मिली है। हर मैथिल को इस पर गर्व करना चाहिए और पाग की स्मिता एवं महत्व को बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।

पाग विभिन्न रूप रंगों और आकारों के होते हैं

डॉ. झा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए पाग को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है। भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी एक बुकलेट में बताया गया है कि ‘पाग बिहार के मिथिला क्षेत्र के मैथिल लोगों की शिरोवस्त्र का नाम है। पाग आदर-सम्मान का प्रतीक है और मिथिला क्षेत्र के लोग इसे बड़े गर्व से पहनते हैं। पाग के इस्तेमाल की शुरुआत प्रागैतिहासिक काल में हुई। प्रारंभ में इसे पत्तों से तैयार किया जाता था। आधुनिक काल में इसका परिवर्तित रूप देखने को मिलता है। पाग विभिन्न रूप रंगों और आकारों के होते हैं।”

read more :  …तो फिर किसी भी धर्मस्थल पर न बजे लाउडस्पीकर : योगी

बिहार में पाग पहनकर ‘पाग मार्च’ निकाला था

डॉ. झा इन दिनों मिथिला पाग पर किताब लिख रहे हैं, जो जल्द प्रकाशित होने वाली है। इस किताब में पाग के इतिहास की चर्चा विभिन्न चित्रों के साथ होगी।मिथिला की प्रतिष्ठा को पाग से जोड़ते हुए वे बताते हैं कि पाग मिथिला के आन, बान, शान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पाग की रक्षा और मिथिला के विकास में हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए। पिछले वर्ष क्राफ्ट म्यूजियम में मिथिलालोक फांडेशन द्वारा पाग प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था। इसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। ‘पाग बचाउ’ अभियान के क्रम में फरवरी, 2016 में हजारों मैथिल मिथिलालोक फांउडेशन के बैनर तले दिल्ली और बिहार में पाग पहनकर ‘पाग मार्च’ निकाला था।

बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ रही हैं

डॉ. झा द्वारा लिखित गीत ‘आउ हम सब मिलि क’ पाग बचाबी’ मैथिल क्षेत्र में सुपर हिट रहा। आज भी यह गीत घर-घर में सुना जाता है। इस गाने के माध्याम से सभी मिथिलावासी से अपील की गई है कि वे जाति-पाति से ऊपर उठकर मिथिला की सांस्कृतिक चिह्न् पाग को बचाने के लिए आगे आएं। पाग से कभी वंचित रहीं महिलाएं भी अब बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ रही हैं।

मिथिला की पहचान पाग राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा, “डॉ. बीरबल झा बिहार में एक्सट्रा ऑर्डिनरी पर्सनालिटी हैं। वे पाग बचाउ अभियान के माध्यम से मिथिला की संस्कृति को मजबूत कर रहे हैं। उनके प्रयास का ही नतीजा है कि मिथिला की पहचान पाग राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है।”

कई विधायक पहली बार पाग पहनकर विधानसभा में पहुंचे थे

बिहार के पूर्व शिक्षामंत्री रामलखन राम ‘रमन’ ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई की जिस भूली-बिसरी संस्कृति को मुहिम बनाकर डॉ. बीरबल झा ने पाग बचाउ अभियान चलाया, उस अभियान को अब चतुर्मुखी समर्थन मिल रहा है। सरकार द्वारा पाग पर डाक टिकट जारी किया जाना डॉ. झा की मुहिम की एक बड़ी जीत है।”पिछले वर्ष जून में राम लखन राम ‘रमन’ के नेतृत्व में बिहार के कई विधायक पहली बार पाग पहनकर विधानसभा में पहुंचे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More