अच्छी नींद के लिए अपने रूम का टेंपरेचर रखे इतना, जल्द जानें

Lifestyle News: आज के भागदौड़ भरे सफर में कुछ लोग अपनी नींद तक पूरी नहीं कर पाते हैं. हालांकि हर किसी को गहरी नींद में सोना काफी पसंद है. क्योंकि, सोने से बॉड़ी की थकान दूर हो जाती है और मूड भी काफी फ्रैश रहता हैं. ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होनी बेहद जरूरी है कि जिस कमरे में आप सोते है उसके तापमान का असर आपकी नींद पर पड़ता है. ऐसे में बेहतर होगा कि , आपके रूम का टेंपरेचर काफी अच्छा होना चाहिए, ताकि आपको अच्छी और सुकुन भरी नींद मिल सकें.

World Sleep Day: अच्छी नींद के लिए याद से कर लें ये काम, बीमार लोगों को भी  मिलेगा फायदा - World Sleep Day And How to take good sleep with Dyson Air

अच्छी नींद से होता है हेल्थ का विकास

एक रिसर्च के मुताबिक, सोने के लिए कमरे का तापमान 60 से 68 डिग्री फ़ारेनहाइट (18.3 डिग्री सेल्सियस) तक होना चाहिए. ये बात हर कोई जानता है कि अच्छी नींद हमारे ओवरऑल हेल्थ और तंदुरुस्ती के लिए काफी महत्वपूर्ण है. खासकर ये बात बुजुर्गों के लिए अहम होती है. नींद की कमी हमारे फिजिकल एक्टिविटी से लेकर हमारे सेहत पर भी बुरा असर डाल सकती है.

रात में नहीं आती अच्छी नींद, अपनाएं 4-7-8 का ये फॉर्मूला - Are you  Facingpoor quality sleep The Simple 4 7 8 Breathing Technique Can Help You  - GNT

नींद नहीं हुई पूरी तो हो जाएंगे बीमार

मतलब साफ है कि हर बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक को अच्छी नींद के लिए अपने शरीर के हिसाब से रूम का तापमान रखना चाहिए. ताकि, एक अच्छी नींद पूरी की जा सकें. अच्छी नींद के चलते हमारी बॉड़ी की थकान दूर होने के साथ ही स्वास्थ्य और सुकुन ये दोनों ही हमें आसानी से मिल जाते है. ऐसे में सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि, नींद पूरी ना होने से कई तरह की बीमारियां हमारी बॉडी में दिखने लगती है. इसलिए बीमारियों से बचने के लिए अपनी नींद को पूरी करने पर फोकस करें.

नींद अच्छी नहीं होने से शरीर को कैसे नुकसान पहुँचता है? जानें इसके पीछे की  सच्चाई।

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसाः मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार, 51 पर केस