कायस्थ पाठशाला चुनाव : कांटे की टक्कर में डा.सुशील कुमार सिन्हा के सिर बंधा विजय का सेहरा
प्रयागराज में एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला (केपी ट्रस्ट) के चुनाव का मंगलवार को रिजल्ट आ गया. अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर में डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा ने केपी ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष रहे चौधरी राघवेंद्रनाथ सिंह को कड़ी टक्कर में 128 मतों से पराजित किया. इसके साथ ही विजय का सेहरा डा. सुशील कुमार के सिर बंध गया. हालांकि हंगामे के कारण एक घंटे के लिए गिनती रोक दी गई. वजह यह थी कि चौथे राउंड तक डॉ. सुशील कुमार सिन्हा आगे और दूसरे नम्बर पर चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह थे.
Also Read : वाराणसी – चर्चित बाहुबली लल्लू सिंह के एनकाउंटर में शामिल रहे पूर्व डिप्टी एसपी राम अधार यादव का निधन
गहमागहमी के बीच कुछ देर बाद घोषणा होने जा रही थी कि तभी चौधरी राघवेंद्र नाथ ने आपत्ति कर दी। इसके कारण कुछ देर के लिए मतगणना रोकनी पड़ी. केपी ट्रस्ट के चुनाव में अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के 21 पदों पर 64 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. चुनाव अधिकारी व रिटायर्ड आईपीएस पीके सक्सेना व सहयोगियों की देखरेख में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. इस दौरान 32 बूथों पर 9563 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान के दौरान हुई थी मारपीट, दर्ज है मुकदमा
केपी ट्रस्ट के प्रतिष्ठापरक चुनाव में विवाद की आशंका को देखते हुए एक हजार से अधिक पुलिस,पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए थे. कुल 35 हजार मतदाताओं में से शाम तक 27.03 फीसदी मत डाले जा सके थे. अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नाथ और सुशील सिन्हा के अलावा चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन लड़ाई के आखिरी दौर में राघवेंद्र नाथ और सुशील सिन्हा के बीच कांटे की टक्कर रही. आखिरकार सुशील कुमार सिन्हा ने बाजी मार ली. यह भी बता दें कि सोमवार को मतदान के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट हो गई थी. इस मामले में डेढ़ सौ लोगों से अधिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. एक दिन पहले हुई मारपीट, तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी.