नशे में धुत थानेदार ने नाबालिग बच्‍ची से की छेड़खानी, लोगों ने बंधक बनाकर पीटा

0

राज्य सरकार भले ही ‘सुशासन’ का दावा करती हो, लेकिन प्रदेश में ‘रक्षक’ के ‘भक्षक’ बनने के मामले भी प्रकाश में आते रहते है, जिससे सरकार के दावों की पोल खुल जाती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले में देखने को मिला है, जहां एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। हालांकि बाद में दारोगा को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।

लोगों की थानी प्रभारी की जमकर पिटाई-

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक मुहल्ले में शराब के नशे में धुत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एसपी-एसटी) थाना के प्रभारी कृत्यानंद पासवान ने गुरुवार की शाम नशे की हालत में बीच सड़क पर एक 9 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी की और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।

पुलिस को ऐसा करते देख लड़की ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया। लडकी की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और थाना प्रभारी को बंधक बनाकर पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की पैदल ही अपने घर लौट रही थी। थाना प्रभारी ने पहले लड़की को उसका रिश्तेदार बताकर साथ चलने की बात कही, जब लडकी तैयार नहीं हुई तब दारोगा ने जबरदस्ती की।

आरोपी थाना प्रभारी निलंबित-

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझााकर आरोपी थाना प्रभारी को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आई।

इधर, कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है।

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के शराब सेवन को लेकर चिकित्सकीय जांच कराई गई है, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, हिट एंड रन का मामला

यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन में फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More