कश्मीर घाटी में पाबंदियों में ढील, सोमवार से खुलेंगे श्रीनगर के 190 स्कूल
कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी गई है। शहर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है।
जम्मू के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के साथ ही कश्मीर घाटी में 35 थानाक्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है।
सरकारी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों में जाने देने के लिए पाबंदियों में ढील दी गई। कश्मीर घाटी के 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं।
ये एक्सचेंज अधिकतर सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास है। श्रीनगर में 190 विद्यालय सोमवार को खुल जायेंगे।
आतंकवादी समूह के मंसूबे असफल-
प्रशासन ने कहा है कि आतंकवादी समूह जम्मू कश्मीर में भय उत्पन्न करने और विकास बाधित करने के लिए हमले करते हैं लेकिन किसी को इसमें सफल नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि सीमा पार से भडकाने की कार्रवाई के बावजूद राज्य में हालात सामान्य हैं और कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, कोई जनहानि नहीं
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सरकारी कामकाज शुरू, 19 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज