कश्मीर : 4 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, अफवाह फैलाने का कर रहे थे काम
धारा 370 लागू होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अमन और चैन कायम है। बकरीद के दिन भी राज्य में शांति देखने को मिली।
हालांकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने हालातों को बिगाड़ने की कोशिश जरूर की लेकिन जवानों की मुस्तैदी से उसे कामयाबी नहीं मिली।
इस बीच केंद्र को सूचना मिली की ट्विटर पर अफवाह झूठी सूचना फैलाने का दौरा शुरू हो गया है। इसके बाद केंद्र ने ट्विटर से कश्मीर से चलाए जा रहे आठ अकाउंट बंद करने को कहा था। केंद्र के आदेश पर चार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड भी कर दिए है।
इस अकाउंट्स को हटाने का आदेश-
@arsched
@kashmir787
@Red4Kashmir
@mscully94
@sageelaniii (अकाउंट सस्पेंड)
@sadaf2k19 (अकाउंट सस्पेंड)
@RiazKha723 (अकाउंट सस्पेंड)
@RiazKha61370907 (अकाउंट सस्पेंड)
क्या है मामला-
भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 पर सोशल मीडिया पर प्रॉपेगैंडा चलाने वाले ट्विटर अकाउंट पर लगातार नजर रखे हुए थी।
जब पानी सर से ऊपर चला गया तब सरकार ने ट्विटर से इन सभी अकाउंट को हटाने को कहा जिसके बाद चार अकाउंट को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: नेशनल कांग्रेस पहुंची SC, कहा – अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला असंवैधानिक
यह भी पढ़ें: बकरीद पर भारत ने ऑफर की मिठाई, पाकिस्तान ने लेने से किया इंकार