‘अबु का मारा जाना ‘उपद्रव से छुटकारा मिलना’ : कश्मीर पुलिस
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तानी के आतंकवादी अबु दुजना(Abu Dujana) के मारे जाने को ‘उपद्रव से छुटकारा मिलना’ कहा। पुलिस ने साथ ही कहा कि नागरिक प्रदर्शनों के बावजूद सभी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे।
सेना की 15वीं कॉर्प्स के जरनल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. संधू के साथ मीडिया से बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, “दुजाना के मारे जाने से क्षेत्र में उपद्रव से छुटकारा मिल जाएगा।”
Also read : आपदाओं से ग्रस्त क्षेत्रों से अधिक होती है मानव तस्करी
सुरक्षा बल का अभियान जारी
पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ हमारे अभियानों के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन और व्यवधान हों या नहीं, सुरक्षा बल अपना अभियान जारी रखेंगे।”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के हकरीपुरा गांव में छिपे आतंकवादियों को मंगलवार को आत्मसमर्पण करने को कहा था।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिस घर में दुजाना और आरिफ छिपे थे, उसके मुखिया ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए समझाने की काफी कोशिश की। शायद दुजाना की मौजूदगी के कारण स्थानीय आतंकवादी आरिफ भी समर्पण नहीं कर पाया।”
Also read : लखनऊ : राहुल ने किसानों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
अमरनाथ हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले ओवरग्राउंड वकर्स गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान और लेफ्टिनेंट जनरल दोनों ने कहा कि दुजाना अब आतंकवादी गतिविधियों के स्थान पर ज्यादातर अय्याशी में ही डूबा रहता था।
जम्मू एवं कश्मीर के महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा कि 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकवादियों की मदद करने वाले सभी ओवरग्राउंड वकर्स भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा, “कश्मीर घाटी में सक्रिय हर आतंकवादी हमारे निशाने पर है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)